KGMU: मिल्क बैंक से 1440 नवजात शिशुओं को मिला मां का दूध, 1039 माताएं दान कर चुकी हैं दूध
लखनऊ, अमृत विचार : केजीएमयू का ह्यूमन मिल्क बैंक नवजात शिशुओं के लिए वरदान साबित हो रहा है। यहां अब तक 1039 माताएं दूध दान कर चुकी हैं। इस मिल्क बैंक से 1440 नवजात शिशुओं को मां का दूध उपलब्ध कराया जा चुका है। 26792 माताओं को डॉक्टरों ने स्तनपान कराने की सलाह दी। ये जानकारी विश्व स्तनपान सप्ताह पर केजीएमयू मिल्क बैंक की नोडल अफसर व बाल रोग विभाग की डॉ. शालिनी त्रिपाठी ने साझा किए।
डॉ. शालिनी ने बताया कि जब मां किसी कारणवश स्तनपान नहीं करा पातीं, तो ऐसे बच्चों के लिए डोनर ह्यूमन मिल्क जीवनरक्षक साबित हो सकता है। इसी मकसद से सरकार ने 2019 में केजीएमयू में प्रदेश का पहला सेंट्रल लेक्टेशन मैनेजमेंट सेंटर (सीएलएमसी) स्थापित किया। यहां माताओं को स्तनपान की सलाह के साथ दान किए गए दूध का संग्रह, परीक्षण, सुरक्षित संरक्षण और जरूरतमंद नवजातों तक वितरण किया जाता है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य नवजात मृत्यु दर में कमी लाना और संक्रमण से बचाव करना है। केजीएमयू में 80 प्रतिशत नवजातों को जन्म के एक घंटे के भीतर स्तनपान कराया जाता है। सिजेरियन मामलों में यह आंकड़ा 60 प्रतिशत है।
ह्यूमन मिल्क के प्रमुख लाभ
•रक्त संक्रमण में 19 प्रतिशत और पेट के संक्रमण में 79 प्रतिशत तक की कमी
•फॉर्मूला दूध की तुलना में बेहतर फीडिंग टॉलरेन्स
•कम डायरिया, उल्टी और गैस की शिकायत
•मानसिक और शारीरिक विकास में स्पष्ट लाभ
•अस्पताल में भर्ती रहने की अवधि में कमी
•मेटाबोलिक सिंड्रोम जैसी जटिलताएं कम
डॉ. शालिनी
दूध दान के यह हैं नियम
•दूध तभी लिया जाता है जब मां अपने बच्चे को स्तनपान करा चुकी हो और लिखित सहमति दे।
•किसी भी प्रकार का आर्थिक प्रोत्साहन नहीं दिया जाता।
•यह दूध सिर्फ अस्पताल के एनआईसीयू व एसएनसीयू में भर्ती नवजातों के लिए उपयोग होता है, किसी व्यावसायिक उपयोग के लिए नहीं।
ये महिलाएं नहीं कर सकतीं दूध दान
•जो तंबाकू, गुटका आदि का सेवन करती हों
•जिन्हें हाल ही में रक्त चढ़ाया गया हो
•जो कैंसर-निरोधक दवाएं ले रही हों
•जिन्हें एचआईवी, टीबी, हेपेटाइटिस जैसी बीमारियां हों
•जिनके शरीर पर हाल ही में टैटू बना हो
इन नवजातों को मिलता है डोनर ह्यूमन मिल्क
•अनाथ शिशु
•1500 ग्राम से कम वजन वाले बच्चे
• ऐसे नवजात जिनकी मां स्तनपान कराने में असमर्थ या गंभीर रूप से बीमार हैं।
यह भी पढ़ेंः स्वतंत्रता दिवस से पहले लाल किले की सुरक्षा में बड़ी चूक, 7 पुलिसकर्मी निलंबित, 5 बांग्लादेशी गिरफ्तार
