बारिश से सरकारी अस्पतालों की OPD में रहा सन्नाटा, छुट्टी के अगले दिन भी संख्या में कमी
लखनऊ, अमृत विचार : बारिश के चलते राजधानी के सरकारी अस्पतालों और चिकित्सा संस्थानों की ओपीडी में मरीजों की संख्या काफी कम रही, जबकि अवकाश के अगले दिन मरीजों की संख्या डेढ़ गुना तक रहती है। बारिश की वजह से भर्ती मरीजों के तीमारदारों को रुकने, ठहरने की परेशानी का सामना करना पड़ा।
बलरामपुर की ओपीडी में नए 1346, पुराने 919 और इमरजेंसी में 181 मरीज पहुंचे। इसमें 115 मरीज भर्ती किए गए। मौसम साफ होने पर यहां की ओपीडी में पांच से छह हजार मरीज पहुंचते हैं। सिविल की ओपीडी में नए व पुराने 1465, इमरजेंसी में 305 मरीज पहुंचे। इसमें 62 को भर्ती किया गया।
लोकबंधु की ओपीडी में 1100, ठाकुरगंज टीबी संयुक्त अस्पताल में 850, आरएसएम में 800 के आसपास मरीज पहुंचे। पीजीआई में नए और पुराने करीब 3500 मरीज देखे गए। ओपीडी कर्मियों ने बताया कि नए 550 मरीज का पंजीकरण हुआ। सामान्य दिनों में आंकड़ा 1000 के पार हो जाता है।
केजीएमयू की ओपीडी में सात से आठ हजार मरीज आते हैं, सोमवार को संख्या 6600 ही रही। लोहिया संस्थान में प्रतिदिन 3200 मरीज ओपीडी में आते हैं। सोमवार को मरीजों की संख्या 2643 के करीब थी। लोहिया संस्थान के प्रवक्ता डॉ. भुवन चन्द्र तिवारी ने बताया कि बारिश की वजह से मरीजों की संख्या कुछ कम थी। लेकिन जो मरीज देर से भी आए उनका पंजीकरण कर इलाज मुहैया कराया जाएगा। डॉक्टर की सलाह पर मरीजों की जांचें भी कराई गई।
केजीएमयू प्रवक्ता डॉ. केके सिंह ने बताया कि दूर दराज से आने वालों की भीड़ में कोई कमी नहीं थी। स्थानीय मरीज कम आए। सभी मरीजों को डॉक्टर की सलाह व जांचे हुईं। बारिश खत्म होने के बाद मरीजों की संख्या में इजाफा होगा। उन्होंने बताया कि इमरजेंसी में मरीजों का दबाव लगातार बना हुआ है। इसमें किसी भी प्रकार की कमी नहीं आई है।
एक दिन में हई रिकॉर्ड बारिश
शहर में रविवार को 34.7 मिमी बारिश हुई। यह इस सीजन का एक दिन में हुई बारिश का रिकॉर्ड है। मलिहाबाद इलाके में इससे भी ज्यादा 61.5 मिमी बारिश दर्ज हुई। सोमवार को भी कई क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश हुई। लगातार हो रही बारिश से अधिकतम व न्यूनतम तापमान में लगभग 3 डिग्री का अंतर ही रह गया है। इससे लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली हैं। मौसम विभाग ने मंगलवार को भारी बारिश की संभावना जताई है।
ये भी पढ़े : सिगरेट पीने के रुपये नहीं दिये तो युवक को पीटा, चिनहट इलाके में हुई घटना, रिपोर्ट दर्ज
