Air India विमान दुर्घटना के बाद 33 बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमानों की जांच के आदेश दिए गए: सरकार 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

नई दिल्ली। नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने जानकारी दी कि 12 जून, 2025 को अहमदाबाद में एयर इंडिया की उड़ान एआई-171 (बोइंग 787) के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एयर इंडिया के सभी 33 बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमानों की जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने राज्यसभा में गोल्ला बाबूराव के सवाल के लिखित जवाब में बताया कि इस हादसे में कुल 260 लोगों की मौत हुई, जिसमें विमान में सवार 241 यात्री और जमीन पर मौजूद 19 लोग शामिल थे। 

मंत्री ने बताया कि डीजीसीए ने दुर्घटना के बाद एयर इंडिया के सभी 33 बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमानों की गहन जांच का आदेश दिया। इनमें से 31 विमानों की जांच पूरी हो चुकी है, जिनमें से आठ में मामूली तकनीकी खामियां पाई गईं। इन खामियों को ठीक कर इन विमानों को दोबारा उड़ान के लिए मंजूरी दे दी गई है। बाकी दो विमान नियमित रखरखाव प्रक्रिया के तहत हैं। 

नायडू ने यह भी स्पष्ट किया कि 27 जनवरी, 2022 को एयर इंडिया के निजीकरण के बाद से किसी भी सरकारी स्वामित्व वाली एयरलाइन से जुड़ा कोई विमान हादसा नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि डीजीसीए ने विमानन सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक व्यवस्थित निगरानी तंत्र लागू किया है, जिसमें योजनाबद्ध और आकस्मिक निरीक्षण, नियमित ऑडिट, आकस्मिक जांच, रात्रिकालीन निगरानी और रैम्प चेक शामिल हैं। ये उपाय सभी विमानन कंपनियों के रखरखाव कार्यों की निरंतर और प्रभावी निगरानी सुनिश्चित करते हैं।

यह भी पढ़ेंः प्रियंका गांधी ने जज पर ही उठा दिए सवाल, कहा- न्यायाधीश तय नहीं कर सकते कि कौन सच्चा भारतीय है

संबंधित समाचार