Uttarakhand Cloudburst: ITBP ने किन्नर कैलाश यात्रा मार्ग पर 413 श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकाला 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

किन्नौर। हिमाचल प्रदेश के तांगलिंग क्षेत्र में किन्नर कैलाश यात्रा मार्ग पर बादल फटने के कारण ट्रैक का बड़ा हिस्सा बह जाने से सैकड़ों यात्री फंस गए थे, लेकिन भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) ने समय रहते बचाव अभियान चलाकर 413 श्रद्धालुओं को सुरक्षित बचा लिया। बल के प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि आईटीबीपी की 17वीं वाहिनी की टीम ने सूचना मिलते ही रस्सी आधारित ट्रैवर्स क्रॉसिंग तकनीक का प्रयोग करते हुए 413 श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुँचा दिया है।

उन्होंंने कहा कि इस बचाव अभियान में एक अधिकारी, चार सब-ऑर्डिनेट अधिकारी और 29 अन्य रैंकों की आईटीबीपी टीम के साथ राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के सदस्य भी शामिल हैं। प्रवक्ता ने बताया कि सुबह जिला प्रशासन किन्नौर को मार्ग पर यात्रियों के फंसे होने की सूचना मिली जिसके बाद आईटीबीपी और एनडीआरएफ की संयुक्त बचाव टीमें घटनास्थल पर रवाना हुईं और बचाव अभियान शुरू कर दिया। आईटीबीपी लगातार जिला प्रशासन और अन्य एजेंसियों के समन्वय से राहत एवं बचाव कार्य में जुटी है। 

यह भी पढ़ेंः Uttarakhand Cloudburst: धराली, हर्षिल और सुक्खी टॉप में सेना का राहत कार्य जारी, 130 से अधिक लोगों की बचाई गई जान

संबंधित समाचार