बारामूला के जंगलो में Terrorist hideouts का भंडाफोड़, J&K पुलिस ने बरामद किया पिस्टल, मैगजीन, ग्रेनेड और दवाइयां..
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में पुलिस ने शुक्रवार को एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया और हथियार एवं गोला-बारूद बरामद किया। पुलिस ने बताया कि एक विशेष सूचना के आधार पर उन्होंने उत्तरी कश्मीर के तंगमर्ग के गोगलदारा-दानवास वन क्षेत्र में एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया।
पुलिस ने बताया कि अभियान के दौरान पुलिस ने उस स्थान से एक पिस्तौल, एक मैगज़ीन, नौ राउंड गोला-बारूद, एक हथगोला और चिकित्सा सामग्री बरामद की है। तंगमर्ग पुलिस थाने में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जाँच जारी है।
ये भी पढ़े : नकदी बरामदगी मामले में जस्टिस यशवंत वर्मा को लगा बड़ा झटका, SC ने याचिका की खारिज
