UP T20 League : राजधानी पहुंचे लखनऊ फॉल्कंस के खिलाड़ी, भुवनेश्वर कुमार की अगुवाई में इकाना स्टेडियम में शुरू करेंगे अभ्यास
लखनऊ, अमृत विचार: उत्तर प्रदेश टी-20 लीग के तीसरे संस्करण को लेकर तैयारियां जोर पकड़ चुकी हैं।आगामी 17 अगस्त से शुरू हो रही टूर्नामेंट की मजबूत दावेदार मानी जा रही लखनऊ फॉल्कंस की टीम गुरुवार को लखनऊ पहुंच गई । खिलाड़ी शुक्रवार से भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में नेट प्रैक्टिस शुरू करेंगे।
इस बार लखनऊ फॉल्कंस की कप्तानी अनुभवी अंतरराष्ट्रीय तेज गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार के हाथों में सौंपी गई है। वे भी गुरुवार देर रात टीम के साथ लखनऊ पहुंच गए। टीम में आईपीएल खिलाड़ी विप्रज निगम, पूर्व कप्तान प्रियम निगम, आराध्य यादव, कृतज्ञ कुमार सिंह, समर्थ सिंह, समीर चौधरी, पर्व सिंह, किशन कुमार सिंह, आशू बाजवा, अभिनंदन सिंह जैसे युवा और अनुभवी चेहरे शामिल हैं। बल्लेबाजी कोच कमलकांत कनौजिया भी टीम के साथ लखनऊ पहुंच चुके हैं।
लीग में हिस्सा लेने वाली अन्य टीमें 12 अगस्त को लखनऊ पहुंचेंगी, जिसके बाद सभी टीमों की प्रैक्टिस और रणनीति सत्र शुरू हो जाएंगे। इकाना स्टेडियम में सभी मुकाबले खेले जाएंगे, जिससे लखनऊ क्रिकेट प्रेमियों को घरेलू मैदान पर शानदार मुकाबले देखने को मिलेंगे।
ये भी पढ़े : अविश्वसनीय! शानदार अप्रोच..सिराज की गेंदबाजी से इंप्रेस हुए सचिन, कही ये बड़ी बातें
