मुरादाबाद : नाबालिग से दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाने का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

ठाकुरद्वारा, अमृत विचार: कोतवाली क्षेत्र की एक नाबालिग किशोरी को प्रेमजाल में फंसा कर बहला-फुसलाकर दुष्कर्म किया। मां की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

नगर के एक मोहल्ला निवासी महिला ने डिप्टी एसपी रुद्र कुमार सिंह को तहरीर देकर बताया कि काशीपुर निवासी सुहैल ने उसकी 17 वर्षीया नाबालिग पुत्री को प्रेमजाल में फंसाकर चोरी-छिपे मिलने लगा। एक दिन होटल ले जाकर नशीला पदार्थ पिला संबंध बनाए। गर्भ ठहरा तो गर्भपात करा दिया। आरोपी ने वीडियो बना लिया और ब्लैकमेल करता रहा। धमकी दी कि विरोध या शादी की बात की, तो अश्लील वीडियो वायरल कर देगा।

आरोप है कि जब पीड़िता ने युवक की मां को घटना बताई, तो आरोपी की मां, बहन और परिजनों ने उसे गालियां दीं। बेटी मानसिक और शारीरिक रूप से टूट चुकी है। कई बार पूछने पर उसने आपबीती मां को बताई। मां ने डिप्टी एसपी को नामजद तहरीर सौंपकर आरोपी युवक और उसके परिजनों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

संबंधित समाचार