रामपुर: भाई-बहन के पर्व रक्षाबंधन पर ट्रेनों और बसों में उमड़ा भीड़ का सैलाब

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

रामपुर, अमृत विचार। जिले भर में भाई बहन के अटूट स्नेह का पर्व रक्षाबंधन जिले में धूमधाम से मनाया गया। बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र के लिए कामना की। 

शनिवार को भाई बहन के स्नेह का पर्व रक्षाबंधन मनाया गया। सुबह से ही भाई अपनी बहनों का आने का इंतजार करते रहे। बहनों ने भाइयों के घर पहुंचकर उनके माथे पर टीका करके उनके हाथ में राखी बांधी। 

हर तरफ रक्षाबंधन का उत्साह दिखाई दिया। बसों से लेकर ट्रेनों में बहनों की भीड़ दिखाई दी। सुबह से बहनों का भाइयों के घर पर पहुंचना शुरू हो गया। देर शम तक यह सिलसिला चलता रहा। मंदिरों में भी जाकर बहनों ने पूजा अर्चना की। बसों में भीड़ अधिक होने के कारण बहने खड़े होकर बसों में सफर करती रही।

संबंधित समाचार