छत्तीसगढ़ में युवक का अपहरण, 2 आरोपी UP से गिरफ्तार
बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलराम से अपहरण कर लिए गए युवक को जिले की पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बिजपुर से सुरक्षित निकाल लेने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने अपरहण के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है और जिस कार से अपहरण किया गया था, उसे भी बरामद किया है। अपरहण की यह वारदात तीन लाख रुपयों की उगाही के लिए की गई थी।
रजखेता वाड्रफनगर निवासी बृजेश सिंह ने बलरामपुर थाने में आकर लिखित शिकायत दी थी। कि उसका है भाई छह अगस्त से लापता है। पुलिस ने इस शिकायत के आधार पर विवेचना को जारी रखा था। इसी दौरान प्राथी ने फिर से थाना आकर पुलिस को बताया कि उसके भाई को छोड़ने के बदले तीन लाख रुपयों की मांग की जा रही है। प्राथी की इस सूचना से पुलिस को एक बड़ा क्लू मिला।
अपहरण कर्ताओं ने विजय मरकाम के मोबाइल से ही उसके भाई बृजेश सिंह को फोन किया था। पुलिस ने जांच में फ़ौरन तकनीकी विशेषज्ञ को शामिल करके यह पता लगा लिया कि कॉल किस इलाके से किया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी बलरामपुर से मिली जानकारी के मुताबिक, मोबाइल टॉवर के लोकेशन के आधार पर पुलिस ने उत्तर प्रदेश पुलिस की मदद से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने सद्दाम अंसारी उम्र 34 साल और रोहित कुमार चौरसिया उम्र 26 साल को अपहरण और फिरौती मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस से ही मिली जानकारी के मुताबिक,दोनों आरोपी बीजपुर, बाजारपारा, थाना- बीजपुर उत्तर प्रदेश के रहवासी हैं।पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल किए गए मोबाइल और स्विफ्ट डिजायर कार को जब्त किया है।
