बदायूं : इलाज के दौरान महिला की मौत, झोलाछाप ने घर भेजा शव

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

इस्लामनगर, अमृत विचार। इस्लामनगर थाना क्षेत्र के मोहल्ला निवासी महिला की झोलाछाप की दुकान पर इलाज के दौरान मौत हो गई। झोलाछाप ने कंपाउंडर से शव बाइक से महिला के घर भिजवा दिया। झोलाछाप दुकान से फरार हो गया। महिला की बेटी ने झोलाछाप पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

कस्बा के मोहल्ला मटिया निवासी ममता पुत्री वीरपाल ने तहरीर देकर बताया कि उनकी मां मुन्नी देवी (50) को पेट में तेज दर्द हो रहा था। उन्हें बहुत गर्मी लग रही थी। वह मोहल्ला जमनी स्थित झोलाछाप की दुकान पर मां को ले गईं। झोलाछाप ने मां का इलाज शुरू किया था। मां को दवा खिलाई और ड्रिप लगाना शुरू कर दी। जिसके बाद मां की तबीयत लगातार खराब होती गई। ममता ने झोलाछाप से तबीयत के बारे में कहा तो आरोपी है कि झोलाछाप ने फटकार लगाकर उन्हें साइड में जाकर बैठने को कहा। 

और बाद में उन्हें मेडिकल स्टोर से दवा लेने के लिए भेज दिया। जिसके बाद झोलाछाप ने उनकी मृत मां को बाइक के जरिए घर भिजवा दिया। वह मेडिकल स्टोर से लौटीं तो मां क्लीनिक पर नहीं थीं। उन्होंने झोलाछाप से पूछा तो घर भिजवाने की बात कही गई। ममता घर पहुंचीं तो मां का शव मिला। 

जिसके बाद झोलाछाप क्लीनिक बंद करके भाग गया। ममता ने झोलाछाप पर गलत दवा देने और ड्रिप चढ़ाने की वजह से मां की मौत होने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

संबंधित समाचार