एकजुट हुआ विपक्ष... संसद से EC दफ्तर तक मार्च, अखिलेश यादव ने लांघा पुलिस बैरिकेडिंग
नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस ने बिहार में विशेष समरी संशोधन (SIR) और 2024 लोकसभा चुनाव में कथित "मतदाता अनियमितताओं" के विरोध में इंडिया गठबंधन के नेताओं ने mega block का आह्वाहन किया था। गठबंधन के नेताओं ने संसद से चुनाव आयोग तक के मार्च को अवरुद्ध कर दिया। इस दौरान समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड को पार कर विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया।
अखिलेश यादव का पुलिस कार्रवाई पर तीखा प्रहार
पुलिस ने विपक्षी सांसदों को आगे बढ़ने से रोका, जिसके बाद वे मौके पर ही धरने पर बैठ गए। अखिलेश यादव ने बैरिकेड लांघकर धरने में शामिल होने के बाद पुलिस की कार्रवाई की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि पुलिस का उपयोग विपक्ष को दबाने के लिए किया जा रहा है। यह बयान उन्होंने तब दिया जब विपक्षी नेता चुनाव आयोग तक मार्च करने की कोशिश में थे और पुलिस ने उन्हें रोककर विरोध प्रदर्शन को बाधित किया।
https://twitter.com/INCIndia/status/1954797779672355223
खबर लगातार अपडेट की जा रही है....
