लखीमपुर खीरी: नहा रहे युवक पर टूटकर गिरी HT लाइन, चपेट में आने से दर्दनाक मौत
महंगापुर/संपूर्णानगर। संपूर्णानगर थाना क्षेत्र के ग्राम इब्राहीमपुर कॉलोनी में सोमवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। घर के पास नहाते समय ऊपर से गिरे बिजली के तार की चपेट में आने से 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई। हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
गांव इब्राहिमपुरी निवासी जितेंद्र गुप्ता पुत्र रमाशंकर गुप्ता कॉस्मेटिक सामान की फेरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। सोमवार सुबह वह नहा रहे थे, तभी ऊपर से निकला हाईवोल्टेज बिजली का तार अचानक टूटकर गिर पड़ा। करंट लगते ही वह मौके पर ही बेहोश होकर गिर गए। परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें पलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी और तीन छोटे बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल था। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था, जिसकी मौत से परिवार पर संकट का पहाड़ टूट पड़ा। सूचना पर संपूर्णानगर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार मौके पर पहुंचे और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हादसे के बाद ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर कड़ा रोष जताया और समय-समय पर तारों के रखरखाव की मांग की।
