सोशल मीडिया पर पार्षद पति को कहा चोर... तो हुए आगबबूला, दर्ज कराई रिपोर्ट, जानें पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

इस्माइलगंज द्वितीव वार्ड की पार्षद पति के बारे सोशल मीडिया पर की टिप्पणी

लखनऊ, अमृत विचार: इस्माइलगंज द्वितीय वार्ड के पार्षद रंजना अवस्थी के पति हरीश अवस्थी के बारे में सोशल मीडिया पर टिप्पणी की गई। एक व्यक्ति ने उनको चोर लिख दिया। इस पर पार्षद पति ने अमर्यादित टिप्पणी करने वाले प्रदीप मिश्र के खिलाफ चिनहट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच साइबर क्राइम सेल की मदद से कर रही है।

हरीश अवस्थी ने चिनहट थाने में तहरीर दी। जिसमें बताया कि उनकी पत्नी रंजना अवस्थी इस्माइलगंज द्वितीय वार्ड से पार्षद हें। जिनकी तरफ से विकास कार्य का काम किया जा रहा है। यह संभव नहीं की एक साथ सारे कार्य करा दिये जाएं। ब्रजमोहनपुरी कंचनपुर मटियारी के प्रदीप मिश्रा ने एक व्हाट्सएप ग्रुप पर उन्हें चोर कहकर मैसेज किया। जिससे उनके मान-सम्मान को आघात पहुंचा है। उनकी सामाजिक छवि धूमिल हुई है। इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्रा के मुताबिक रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, 14 अगस्त तक केदारनाथ यात्रा पर लगी रोक, यात्रियों के लिए जारी एडवाइजरी

संबंधित समाचार