मुरादाबाद: उत्तराखंड के पहाड़ों में तीन दिन भारी बारिश का अनुमान, चिंता में किसान
मुरादाबाद/पाकबड़ा, अमृत विचार। पहाड़ों में तीन दिन भारी बारिश का अनुमान जताया गया है। इससे जिले में किसान और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोगों की चिंता बढ़ रही है। नदियों का जलस्तर यदि और बढ़ा तो जिले में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में और तबाही मचेगी।
फिलहाल मुरादाबाद में रामगंगा नदी का जल उतार पर है, लेकिन गागन बढ़ते क्रम में है।उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में 13 से 15 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट है। जिससे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी नदियों का जलस्तर बढ़ने की आशंका है। पहले से बाढ़ प्रभावित 67 गांवों में यदि नदी का जलस्तर और बढ़ने से अतिरिक्त पानी आया तो और मुश्किल होगी। 62 गांवों में फसलें जलमग्न होने से किसानों की चिंता बढ़ेगी। राहत यह है कि मुरादाबाद में रामगंगा नदी का जलस्तर घट रहा है।
कलेक्ट्रेट स्थित जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सुबह 10 बजे कटघर रेलवे पुल पर रामगंगा का जलस्तर 190.01 मीटर रिकॉर्ड किया गया। जबकि शाम को यह घटकर 189.77 मीटर पर आ गया। लेकिन रामगंगा का कालागढ़ में और गागन नदी का जलस्तर मुरादाबाद में मंगलवार को भी बढ़ते क्रम में रहा। नदियों के जलस्तर के साथ बाढ़ प्रभावित गांवों की भी निगरानी कर रिपोर्ट ली जा रही है। मंगलवार को जिले में कुल 53.69 मिलीमीटर बारिश हुई। जिसमें सर्वाधिक मुरादाबाद सदर तहसील और सबसे कम कांठ में बारिश हुई। चिंता की बात यह है कि गागन का जलस्तर बढ़ने से पाकबड़ा व आसपास के एक दर्जन गांवों में पानी घुस गया है।
नया मुरादाबाद स्थित हर्बल पार्क के पीछे गागन नदी का जलस्तर मंगलवार को भी बढ़ा हुआ दिखाई दिया। जलस्तर बढ़ने पर वहां पर देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट रही है। बाढ़ प्रभावित गांवों में उत्तमपुर बहलोलपुर, मलकद्दा, डिडौरा, डिडौरी, ज्ञानपुर, चौधरपुर, सिकंदरपुर, शाह आलमपुर आदि शामिल हैं। इन गांवों में स्थानीय स्तर पर लोग रात में जाग कर जलस्तर पर नजर रखे हैं।
यह है नदियों का जलस्तर
रामगंगा कटघर रेलवे पुल 189.77 उतार
रामगंगा कालागढ़ बांध 349.84 चढ़ाव
गागन मुरादाबाद 192.45 चढ़ाव
तहसीलवार बारिश
मुरादाबाद सदर 34 मिलीमीटर
कांठ 1.16
बिलारी 8.33
ठाकुरद्वारा 10.2 मिलीमीटर
