स्वतंत्रतता दिवस पर लखनऊ वालों के लिए बड़ा तोहफा, मल्टीप्लेक्स में फ्री में दिखाई जाएगी देशभक्ति की फिल्म स्काई फोर्स
लखनऊ, अमृत विचार : 15 अगस्त को स्वतंत्रतता दिवस पर राजधानी के विभिन्न मल्टीप्लेक्स में देशभक्ति पर आधारित फिल्म ''स्काई फोर्स'' का स्कूल के बच्चों और जनसामान्य के लिए नि:शुल्क प्रदर्शन किया जाएगा। यह जानकारी जिलाधिकारी विशाख जी ने दी। उन्होंने बताया कि सभी मल्टीप्लेक्स में 2151 लोगों के बैठने की क्षमता है।
वेब मल्टीप्लेक्स गोमती नगर, सिनेपोलिस बनअवध सेंटर और फन रिपब्लिक गोमती नगर, पीवीआर सहारागंज, फीनिक्स मॉल आलमबाग और लूलू मॉल, आईनॉक्स उमराव निशातगंज, क्राउन चिनहट, एमरॉल्ड आशियाना, आइनॉक्स प्लासियो, मूवीमैक्स आलमबाग बस अड्डा, अन्तास डीडी सिनेमा गोमती नगर विस्तार और एसआरएस सिनेमा गोमती नगर में दोपहर 12 से 12:30 के बीच शो शुरू होंगे।
किसी प्रकार की जानकारी के लिए मुकुल तिवारी सहायक आयुक्त मनोरंजन कर के मोबाइल नंबर 7376297120 एवं राज्य कर अधिकारी पीयूष कुमार यादव के मोबाइल नंबर 9450730345 पर संपर्क किया जा सकता है।
