Bareilly: फतेहपुर की घटना पर भड़के अदनान मियां, बोले-मकबरे पर हमला, मुसलमानों पर जुल्म
बरेली, अमृत विचार। ऑल इंडिया रजा एक्शन कमेटी (आरएसी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अदनान रजा कादरी ने बुधवार को बयान में कहा कि फतेहपुर में मकबरे पर हमला मुसलमानों पर ज़ुल्म भी है और वोट चोरी से ध्यान भटकाने की सियासी साजिश भी।
मौलाना अदनान रजा कादरी ने कहा कि मकबरे पर हमला करने वालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। हमला करने वालों की साजिश थी कि हिंदू-मुस्लिम दंगे करवाए जाएं और उसका सियासी फायदा उठाया जाए। उन्होंने आगे कहा कि पुलिस, प्रशासन, शासन और न्यायपालिका को चाहिए कि मस्जिदों, मजारों और मकबरों पर हमले करने वालों पर सख्त कार्रवाई करे।
उन्होंने कहा कि लाखों मुसलमानों के वोट काटे जाना उनके लोकतांत्रित अधिकार की चोरी नहीं बल्कि दिनदहाड़े डाला गया डाका है। उन्होंने कहा कि आरएसी इस धांधली पर चुप नहीं बैठेगी। इसे रोकने के लिए सड़क पर उतरकर आवाज उठाई जाएगी।
