छह जिलों के लापरवाह मुख्य पशु चिकित्साधिकारियों को चेतावनी, सीतापुर, बरेली CVO को कार्यशैली में सुधार लाने के निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: राज्य सरकार ने गोशालाओं में गोसंरक्षण कार्यों में उदासीनता, लापरवाही बरतने पर सीतापुर, बरेली, मुरादाबाद, पीलीभीत, फर्रुखाबाद और बदायूं के मुख्य पशु चिकित्साधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए तत्काल कार्यशैली में सुधार लाने के निर्देश दिए हैं। पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने राज्य के कई जिलों से गो संरक्षण कार्यों में आ रही शिकायतों का संज्ञान लेते हुए नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि गोसंरक्षण कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मंत्री ने कहा कि अधिकारी प्रतिदिन गोशालाओं का निरीक्षण करें। बाढ़ से प्रभावित जिलों में पशुधन की सुरक्षा के लिए विशेष सतर्कता बरती जाए। धर्मपाल सिंह सोमवार को विधान भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में गोसंरक्षण कार्यों की समीक्षा बैठक कर रहे थे। पशुधन मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार पशुधन की सुरक्षा एवं खुरपका, मुंहपका एवं अन्य संक्रामक रोगों से उनके बचाव के लिए शत प्रतिशत टीकाकरण कार्य को प्राथमिकता दी जाए।

चारागाह की जमीनों को कब्जामुक्त करा बोएं हरा चारा

धर्मपाल सिंह ने कहा कि बर्ड फ्लू के मद्देनजर राज्य के सभी पोल्ट्री फार्मों की कड़ी निगरानी की जाए, इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुरूप सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं। निरीक्षण के लिए विभाग के वरिष्ठ अधिकारी गोशालाओं में जाएं और जहां कहीं कोई भी कमी या समस्या हो उसका तत्काल निराकरण किया जाए। पशुधन मंत्री ने कहा कि चारागाह की जमीनों को कब्जा मुक्त कर हरा चारा बोया जाए, जिससे पशुओं को पौष्टिक चारा मिल सके।

यह भी पढ़ेंः 69 हजार शिक्षक भर्ती: 'केशव चाचा, इंसाफ दो...', उम्मीदवारों ने उपमुख्यमंत्री के आवास का किया घेराव, अपने हक के लिए की नारेबाजी

संबंधित समाचार