ऑनलाइन सट्टेबाजी पर रोक लगाने की तैयारी में केंद्र सरकार, रियल टाइम गेमिंग पर विधेयक प्रस्ताव को दी मंजूरी
दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ‘ऑनलाइन रियल मनी गेमिंग’ मंचों को विनियमित करने वाले एक विधेयक को मंजूरी दे दी है। एक सूत्र ने मंगलवार को यह जानकारी दी। बताया कि इस Bill को बुधवार को संसद में पेश किए जाने की संभावना है।
नाम उजागर न करने की शर्त पर सूत्र ने कहा, ‘‘मंत्रिमंडल ने ‘ऑनलाइन रियल मनी गेमिंग’ मंचों को विनियमित करने वाले विधेयक को मंजूरी दे दी है। सरकार बुधवार को इस विधेयक को संसद में पेश करने की कोशिश में है।’
ये भी पढ़े : साइबर अपराधों के खिलाफ योगी सरकार ने अपनाया कड़ा रुख, DPDP-GDPR के माध्यम से करा रही जागरूक
