लखीमपुर खीरी : मेडिकल स्टोर से उत्तराखंड पुलिस तीन बदमाश दबोचे, बाजार में मचा हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

भीरा, अमृत विचार। बुधवार दोपहर नगर में उस समय अफरातफरी मच गई। जब उत्तराखंड पुलिस ने एक मेडिकल स्टोर से दवा खरीद रहे तीन अपराधियों को अचानक गन प्वाइंट पर ले लिया और उन्हें वाहन में बैठाने लगे। अचानक हुई इस कार्रवाई से बाजार में भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। बाद में लोगों को जब पता चला कि उत्तराखंड पुलिस थी तो राहत महसूस की। पुलिस तीनों आरोपियों को साथ लेकर उत्तराखंड लौट गई है।
  
20 अगस्त को करीब 11 बजे तीन युवक थार गाड़ी से भीरा कस्बे के मुख्य बाजार में पहुंचे और एक मेडिकल स्टोर पर दवाइयां लेने लगे। तभी अचानक वाहन से उतरी उत्तराखंड पुलिस की टीम ने भीरा कोतवाली पुलिस की मदद से उन्हें गन प्वाइंट पर पकड़ लिया। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि यह मंजर देख बाजार में हड़कंप मच गया और लोग इधर-उधर भागने लगे। प्रभारी निरीक्षक भीरा गोपाल नारायण सिंह के मुताबिक पकड़े गए तीनों आरोपी उत्तराखंड के नैनीताल जनपद के निवासी हैं। 

इन पर पंचायत चुनाव में ताबड़तोड़ फायरिंग करने का आरोप है और तभी से ये फरार चल रहे थे। उत्तराखंड पुलिस को सूचना मिली थी कि अपराधी दवा लेने के लिए भीरा आएंगे। इसी आधार पर एसटीएफ व थाना बेताल घाट पुलिस की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर इन्हें दबोच लिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस तीनों आरोपियों को थार गाड़ी सहित अपने साथ उत्तराखंड ले गई है।

संबंधित समाचार