यूपी स्कूल विलय : हाईकोर्ट कल करेगी सुनवाई, सरकार और याचिकाकर्ताओं की दलीलें आमने-सामने"

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

लखनऊ,  अमृत विचार : प्रदेश के परिषदीय स्कूलों के विलय मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ में 21 अगस्त को सुनवाई होगी। यह सुनवाई मुख्य न्यायमूर्ति अरुण भंसाली और न्यायमूर्ति जसप्रीत सिंह की खंडपीठ के समक्ष होगी।

बीती 24 जुलाई को हाईकोर्ट ने विलय प्रक्रिया में उजागर हुई अनियमितताओं के मद्देनजर सीतापुर के स्कूलों के विलय पर यथास्थिति बरकरार रखने का आदेश दिया था। अदालत ने स्पष्ट किया था कि यह अंतरिम आदेश केवल विलय प्रक्रिया की समीक्षा के लिए है और सरकार की नीति या विलय के मेरिट पर कुछ नहीं कहता।

याचिकाकर्ताओं और बहस: पहली विशेष अपील सीतापुर के 5 बच्चों ने और दूसरी 17 बच्चों के अभिभावकों ने दाखिल की है। याचिकाकर्ताओं की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता डा. एलपी मिश्र और गौरव मेहरोत्रा ने दलीलें पेश कीं। राज्य सरकार की ओर से अपर महाधिवक्ता अनुज कुदेसिया और मुख्य स्थाई अधिवक्ता शैलेंद्र कुमार सिंह ने बहस की।

पहले के आदेश: बीती 7 जुलाई को एकल पीठ ने प्राथमिक स्कूलों के विलय आदेश को चुनौती देने वाली याचिकाओं को खारिज कर दिया था। न्यायमूर्ति पंकज भाटिया की एकल पीठ ने फैसला सीतापुर के 51 बच्चों की याचिका पर दिया। याचिकाकर्ताओं ने 16 जून के आदेश को चुनौती दी थी, जिसके तहत बच्चों की संख्या के आधार पर प्राथमिक विद्यालयों को उच्च प्राथमिक या कंपोजिट स्कूलों में विलय करने का प्रावधान था।

यह भी पढ़ें:-MEA ने खारिज किया बांग्लादेश सरकार का दावा, कहा- भारत में अवामी लीग के कार्यालय नहीं चल रहे, कोई देश विरोधी गतिविधि नहीं

संबंधित समाचार