खाद की किल्लत और कालाबाजारी को लेकर बहराइच में सपा का प्रदर्शन, पड़ोसी राष्ट्र नेपाल भेजा जा रहा यूरिया

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

बहराइच। उत्तर प्रदेश में खाद की किल्लत व कालाबाजारी का आरोप लगाते हुये समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों ने गुरुवार को यहां जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसी सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए, जो किसानों की सहायता नहीं कर पा रही है। कलेक्ट्रेट पहुंचे सपा के जिलाध्यक्ष राम हर्ष यादव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जुटे। 

प्रदर्शन के दौरान, कार्यकर्ताओं ने यूरिया की बोरी पहनी हुई थी और “यूरिया चोरों, गद्दी छोड़ो” के नारों से अपनी आवाज उठाई। यादव ने कहा कि यूरिया की कालाबाजारी कर इसे पड़ोसी राष्ट्र नेपाल भेजा जा रहा है। वर्तमान में खाद केवल उन्हीं को मिल रही है, जो अधिक पैसे देने की क्षमता रखते हैं। उन्होंने बताया कि निजी खाद विक्रेताओं द्वारा किसानों से दोगुने और तीन गुने रेट पर यूरिया बेचा जा रहा है, जिससे किसानों का शोषण हो रहा है। 

उन्होंने मांग की कि खाद की कालाबाजारी पर तत्काल रोक लगाई जाए ताकि किसानों की खाद संकट से मुक्ति हो सके। प्रदर्शन के दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में पुलिसकर्मियों के साथ नोकझोंक भी हुई। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस पीएससी के जवान भी उपस्थित थे। प्रदर्शनकारियों ने अपना सात सूत्रीय ज्ञापन एडीएम अमित कुमार को सौंपा। यादव ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो आने वाले दिनों में उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। 

ये भी पढ़े :  रामपुर में बर्ड फ्लू को लेकर टीमें सक्रिय, 60 सैंपल भेजे, रैपिड रिस्पांस टीम ने पोल्ट्री फार्म की निगरानी बढ़ाई

संबंधित समाचार