नियुक्त अधिकारी दरकिनार, लघु सिंचाई विभाग के जेई करा रहे विकास कार्य
कमिशन गेम’ के फेर में नियमों की अनदेखी, डीडीओ बोले- होगी कार्रवाई
बाराबंकी, अमृत विचार : अवर अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण (जेई) की तैनाती के बावजूद क्षेत्र पंचायत द्वारा कराए जाने वाले विकास कार्यो की देखरेख लघु सिंचाई विभाग के अवर अभियंता कर रहे हैं। जो क्षेत्र के लोगो में चर्चा का विषय बना हुआ है। साथ ही ब्लॉक के जिम्मेदार आलाधिकारियों पर भी इसके चलते उंगलियां उठ रही हैं।
बता दें कि विकासखंड रामनगर में क्षेत्र पंचायत निधि से कराए जाने वाले विकास कार्यों की देखरेख व सभी जिम्मेदारियां ब्लॉक में तैनात अवर अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण पर होती हैं। लेकिन मौजूदा समय में ब्लॉक के आलाधिकारियों की मेहरबानी के चलते क्षेत्र पंचायत निधि द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों की जिम्मेदारी यहां तैनात अवर अभियंता लघु सिंचाई अरुण कुमार व्यास को दी गयी है। यही नहीं लोगों का कहना है कि मनरेगा के भी कुछ कार्य इन्हीं के जिम्मे हैं, जो कि नियम के बिलकुल विपरीत हैं। ब्लाक के कुछ कर्मचारियों का तो दबी जुबान यह भी कहना है कि ज्यादा कमीशन देने के चलते यह काम देख रहे अवर अभियंता के कामों में दखलअंदाजी व कटौती कर अरुण कुमार व्यास को काम दिया गया है।
हालांकि विशेष परिस्थितियों में कुछ कार्य अधिकारियों द्वारा देना गलत नहीं है, लेकिन हकीकत यह है कि आधे से अधिक कार्य इनके ही हवाले कर दिये गए हैं। ऐसे में दूसरे विभाग के कार्यो में व्यस्त रहने के चलते अवर अभियंता लघु सिंचाई अपने विभागीय कार्यों की देखरेख नहीं कर पा रहे। जिसके चलते तमाम किसान, लाभार्थी ब्लॉक आकर बैरंग वापस लौट जाते हैं। यानी लघु सिंचाई विभाग से कार्यों की पूरी तरह अनदेखी हो रही है। इस संबंध में जिला विकास अधिकारी भूषण कुमार ने कहा कि उन्हें ऐसी कोई जानकारी नहीं थी, लेकिन खंड विकास अधिकारी से बात कर जांच की जाएगी। यदि अनियमितता पाई जाती है, तो उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:- “वो बोल नहीं सकती, सुन नहीं सकती: गाजियाबाद में मानसिक मंदित युवती से जंगल में सामूहिक दुष्कर्म, पिता ने दर्ज कराई fIR
