बाराबंकी : ड्रोन शूट में फोटोग्राफरों को हो रही परेशानी, डीएम से लगाई गुहार

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बाराबंकी, अृमत विचार : बाराबंकी फोटोग्राफर एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी से मुलाकात कर शादी-विवाह व अन्य आयोजनों में ड्रोन कैमरे के उपयोग के दौरान आ रही परेशानियों को साझा किया।

प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि समारोह में ड्रोन कवरेज करते समय पुलिसकर्मी फोटोग्राफरों से लाइसेंस और परमिशन की मांग कर उन्हें अनावश्यक रूप से परेशान कर रहे हैं। जबकि शासन-प्रशासन की ओर से अब तक ड्रोन संचालन को लेकर कोई स्पष्ट गाइडलाइन जारी नहीं की गई है।  फोटोग्राफर संघ ने मांग की है कि यदि कोई नियम अथवा दिशा-निर्देश लागू हैं तो उन्हें सार्वजनिक किया जाए, ताकि सभी फोटोग्राफर उनका पालन कर सकें। साथ ही ड्रोन लाइसेंस की प्रक्रिया की जानकारी भी साझा की जाए, जिससे जरूरत पड़ने पर आवेदन किया जा सके। इस मौके पर संरक्षक राजेंद्र वर्मा, दिलीप कुमार श्रीवास्तव, धर्मेंद्र पटेल, गिरीश अरोड़ा, अध्यक्ष अखिल जायसवाल, महामंत्री चमन भारती सहित कई सदस्य मौजूद रहे।

श्मशान घाट निर्माण की उठी मांग

नगर पंचायत बंकी में अब तक श्मशान घाट या बैकुंठ धाम का निर्माण न होने से अंतिम संस्कार को लेकर लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसी समस्या को लेकर समाजसेवी दिलीप श्रीवास्तव ने सांसद प्रतिनिधि राजेंद्र वर्मा 'फोटो वाला' और विमलेश बाजपेई के साथ जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि अधिशासी अधिकारी को भूमि चिन्हित कर सार्वजनिक बैकुंठ धाम का निर्माण कराने के निर्देश दिए जाएँ, ताकि क्षेत्रवासियों को इस गंभीर समस्या से राहत मिल सके।

यह भी पढ़ें:- नियुक्त अधिकारी दरकिनार, लघु सिंचाई विभाग के जेई करा रहे विकास कार्य

संबंधित समाचार