नर्वस हो गई मिस यूनिवर्स! बागी 4 से बॉलीवुड डेब्यू कर रही हरनाज़ संधू ने किया खुलासा, बताया फिल्म से जुड़ा मजेदार किस्सा   

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई। मिस यूनिवर्स हरनाज़ संधू का कहना है कि जब उन्हें बताया गया कि फराह खान उनका गाना कोरियोग्राफ करेंगी, तो वह शॉक और नर्वस हो गई थी। मिस यूनिवर्स हरनाज़ संधू फिल्म बागी 4 से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। फिल्म बागी का दूसरा गाना बहली सोनी रिलीज़ हो चुका है। इस गाने को बादशाह ने गाया है और कोरियोग्राफ फराह खान ने किया है। हरनाज़ का लुक भी इस गाने में जबरदस्त चर्चा बटोर रहा है। 

हरनाज़ ने कहा,जब मुझे बताया गया कि फराह खान मैम मेरा गाना कोरियोग्राफ करेंगी, तो मैं शॉक और नर्वस दोनों हो गई थी। वह एक संस्था हैं, जिनसे इंडस्ट्री के आइकॉनिक पल जुड़े हैं। लेकिन जैसे ही रिहर्सल शुरू हुई, मेरी टेंशन गायब हो गई। फराह मैम का स्टाइल ही अलग है, वो स्ट्रिक्ट भी हैं और इंस्पायरिंग भी। वो आपको आपके बेस्ट तक ले जाती हैं बिना दबाव महसूस कराए। 

हरनाज ने कहा, “यह सिर्फ डांस स्टेप्स की बात नहीं थी, उन्होंने मुझे कॉन्फिडेंट बनाया और फ्रेम को अपना बनाने का हौसला दिया। ये पूरा एक्सपीरियंस, साजिद नाडियाडवाला सर के विज़न और हर्षा सर की गाइडेंस के साथ, मेरी लाइफ का खज़ाना रहेगा।” 

साजिद नाडियाडवाला की नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही फिल्म बाग़ी 4 का निर्देशन ए. हर्षा ने किया है। इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ, हरनाज़ संधू और संजय दत्त नज़र आएंगे। यह फिल्म 05 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

ये भी पढ़े : Neend Bhi Teri Song: निशानची का रोमांटिक ट्रैक रिलीज़, मनन भारद्वाज की आवाज़ में दिल छू लेगा गाना

संबंधित समाचार