बाराबंकी : बेटे काे अगवा कर पत्नी को दिया तीन तलाक, ससुराल पर मारपीट और मजदूरी का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बाराबंकी, अमृत विचार: असंद्रा थाना क्षेत्र के कस्बा सिद्धौर में रहने वाली इशरत जहां ने पति के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि निकाह के बारह साल बाद पति ने मोबाइल पर तीन तलाक दे दिया और बेटे को अगवा कर ससुराल पक्ष द्वारा घर पर नौकर बनाकर रखा गया है।

घटना का विवरण : पीड़िता इशरत जहां ने बताया कि उनकी शादी 2011 में शकील अहमद से हुई थी। दंपती के दो बच्चे हैं। वर्ष 2023 में शकील अहमद नौकरी के लिए कुवैत चले गए। इशरत का कहना है कि कुवैत से ही पति ने लगातार फोन पर कहा कि अब उसमें पत्नी में कोई दिलचस्पी नहीं रही।

करीब 10-12 दिन पहले उनके बड़े बेटे मोहम्मद उजैफा (13) को पति के भांजे आसिफ ने परिवार की मदद से चारपहिया वाहन से अगवा कर लिया और नगरांव ले गए। इसके बाद आसिफ दुबई भाग गया, जबकि उजैफा को ससुराल पक्ष के लोग घर पर नौकर बनाकर रखे हुए हैं और उससे मजदूरी करवा रहे हैं।

 तीन तलाक और धमकी : इशरत जहां ने बताया कि 18 अगस्त को पति ने फोन पर उन्हें तीन तलाक दे दिया और धमकी दी कि 27 अगस्त को फतेहपुर में दूसरी शादी कर लेंगे। इशरत जहां की तहरीर पर असंद्रा थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पीड़िता के बेटे की सुरक्षा तथा पति की कानूनी स्थिति पर कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।

सामाजिक सवाल : स्थानीय समाजसेवी और ग्रामीणों का कहना है कि यह मामला केवल व्यक्तिगत विवाद नहीं बल्कि बाल अधिकार और महिलाओं की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है। कानून व्यवस्था को मजबूत करने और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन को सख्ती दिखाने की आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें:- सेल्फी बनी झगड़े की वजह : पति से लड़ने के बाद नदी में कूदी महिला पानी के तेज धारा में बही

संबंधित समाचार