बिहार: पटना में भीषण सड़क हादसे में आठ की मौत, चार गंभीर रूप से घायल
पटना, बिहार: शनिवार की सुबह राजधानी पटना के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र में अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के निकट एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में एक ट्रक और टेम्पो की जोरदार भिड़ंत में आठ लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि टेम्पो पूरी तरह चकनाचूर हो गया।
जानकारी के अनुसार, टेम्पो में सवार सभी लोग नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के मलावा गांव के निवासी थे और भादो की अमावस्या के अवसर पर फतुहा में गंगा स्नान के लिए जा रहे थे। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई और सड़क पर खून और शव बिखरे हुए थे। पटना के ग्रामीण एसपी विक्रम सिहांग ने इस दुर्घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटनास्थल पर मातम, पुलिस ने शुरू की जांच
यह हादसा शनिवार तड़के हुआ, जब टेम्पो में सवार लोग गंगा स्नान के बाद लौट रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार ट्रक के चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण यह भयानक टक्कर हुई। हादसे के बाद सड़क पर सन्नाटा छा गया और आसपास के लोग सदमे में आ गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि टेम्पो में सवार अधिकांश यात्री महिलाएं थीं।
हादसे की सूचना मिलते ही शाहजहांपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पाया कि ट्रक की तेज गति इस हादसे का मुख्य कारण हो सकती है।
गांव में शोक की लहर
मलावा गांव में इस हादसे के बाद मातम पसर गया है। जिन परिवारों से सुबह पूजा और गंगा स्नान के लिए लोग निकले थे, वहां अब शोक और सिसकियों की आवाजें गूंज रही हैं। मृतकों में अधिकांश महिलाएं शामिल हैं, जिससे गांव में दुख का माहौल और गहरा हो गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और हादसे के सटीक कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
यह भी पढ़ेंः CM योगी का सख्त निर्देशः No helmet-no fuel का हो पालन, ई-बस खरीद में ‘Made in UP’ को दी जाए प्राथमिकता
