CBI Raid: सीबीआई ने अनिल अंबानी के ठिकानों पर मारा छापा, 2,000 करोड़ की बैंक धोखाधड़ी का केस दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने कथित बैंक धोखाधड़ी के सिलसिले में शनिवार को रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) के खिलाफ मामला दर्ज किया और उसके परिसरों पर छापे मारे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। आरोप है कि इस धोखाधड़ी से भारतीय स्टेट बैंक को 2,000 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है।

अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई आरकॉम और उसके प्रवर्तक निदेशक अनिल अंबानी से जुड़े परिसरों पर छापेमारी कर रही है। सीबीआई ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की।

 एसबीआई ने 13 जून को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) और एसबीआई की नीतियों के अनुसार इन संस्थाओं को धोखाधड़ी करने वाली संस्थाओं के रूप में वर्गीकृत किए जाने के बाद सीबीआई से संपर्क किया था। वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने पिछले महीने लोकसभा में एक लिखित उत्तर में कहा था, “24 जून, 2025 को बैंक ने आरबीआई को धोखाधड़ी की सूचना दी थी और सीबीआई में भी शिकायत दर्ज कराई जा रही है।”
 
उन्होंने कहा था कि आरकॉम को एसबीआई से मिले कर्ज में 2,227.64 करोड़ रुपए की निधि-आधारित मूल बकाया राशि, 26 अगस्त, 2016 से अर्जित ब्याज व व्यय तथा 786.52 करोड़ रुपए की गैर-निधि-आधारित बैंक गारंटी शामिल है। उन्होंने कहा था कि आरकॉम दिवाला तथा शोधन अक्षमता संहिता, 2016 के तहत कॉर्पोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया से गुजर रही है।  

संबंधित समाचार