Flipkart से आई खुशखबरी, इतने लाख लोगों को देगी नौकरी, जानें किन पदों पर होगी भर्ती?
बेंगलुरु। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट ने त्योहारी सीजन की तैयारी के तहत अपने कार्यबल में विस्तार किया है और 2.2 लाख से अधिक लोगों को अल्पकालिक रोजगार देने की घोषणा की है। कंपनी ने सोमवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि 'द बिग बिलियन डेज' सेल के लिए वह अपने कार्यबल, साझेदारों और अखिल भारतीय लॉजिस्टिक्स को मजबूत कर रही है। वह 28 राज्यों में रोजगार के अवसरों और बुनियादी ढांचे का विस्तार कर रहा है।
उसने बताया कि इस प्रयास में 2.2 लाख से अधिक अल्पकालिक रोजगार के अवसर सृजित हुये हैं। इसमें पिकर, पैकर, सॉर्टर और डिलीवरी एक्जीक्यूटिव की भूमिकाएं शामिल हैं। विज्ञप्ति में कहा गया है, "फ्लिपकार्ट यह सुनिश्चित कर रहा है कि उसकी आपूर्ति श्रृंखला न केवल तेज हो बल्कि भविष्य के लिए भी तैयार हो।"
कंपनी ने बताया कि वह सिलीगुड़ी, कुंडली, जाखड़ जैसे शहरों में त्यौहारों के लिए 650 नये डिलीवरी केंद्रों का विस्तार करेगी, जिसमें मझौले और छोटे शहर भी शामिल हैं। उसने बताया कि कार्यबल में नये लोगों की भर्ती में समावेशन और सशक्तिकरण पर जोर दिया गया है, जिससे आपूर्ति श्रृंखला संचालन में महिलाओं और दिव्यांगों की भर्ती में 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रहे 6,000 से ज्यादा छात्रों को डिजिटल और क्लास रूम ट्रेनिंग के संयोजन के माध्यम से सप्लाई चेन संचालन का प्रशिक्षण दिया गया है।
ये भी पढ़े : हाईकोर्ट : विवाहित होने के बावजूद विकलांग पुत्र पारिवारिक पेंशन का हकदार
