आसमान से आफ़त : बारिश में ढहा कच्चा मकान, परिवार में मां-बेटे समेत तीन की मौत,चार गंभीर
फतेहपुर, अमृत विचार : यूपी के फतेहपुर जिले में सोमवार सुबह हुई मूसलाधार बारिश आफ़त बनकर टूटी। बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के हरदौली गांव में एक कच्चा मकान भरभराकर गिर पड़ा। इस हादसे में मकान मालिक मुकेश बाजपेई (54), उनकी मां माधुरी और पत्नी विमला की मौत हो गई। जबकि परिवार के चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एक ही परिवार पर आई इस त्रासदी से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।
नींद में मलबे के नीचे दब गए सभी सदस्य
जानकारी के अनुसार, हरदौली निवासी मुकेश बाजपेई अपने परिवार के साथ सोमवार तड़के मकान में सो रहे थे। घर में उनकी मां माधुरी, पत्नी विमला, पुत्री क्षमता, प्रकाशनी, कामिनी और पुत्र प्रखर भी मौजूद थे। सभी अलग-अलग चारपाई पर सोए हुए थे। सुबह अचानक बारिश तेज़ होने लगी और इसी दौरान जर्जर कच्चा मकान भरभराकर गिर पड़ा। देखते ही देखते पूरा परिवार मलबे के नीचे दब गया।

पड़ोसियों ने दौड़कर निकाला बाहर
हादसे की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में मलबा हटाने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने सातों को बाहर निकाला और स्थानीय स्तर पर मदद जुटाकर अस्पताल पहुंचाया। लेकिन डॉक्टरों ने गृहस्वामी मुकेश और उनकी मां माधुरी को मृत घोषित कर दिया। बाद में जिला अस्पताल में इलाज के दौरान विमला देवी ने भी दम तोड़ दिया। वहीं प्रखर, क्षमता, प्रकाशनी और कामिनी गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज जारी है।
डीएम और प्रशासन मौके पर
घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी रविंद्र सिंह व पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। डीएम ने बताया कि हादसा अत्यधिक बारिश और मकान की जर्जर हालत के कारण हुआ है। घायलों का बेहतर इलाज कराया जा रहा है। प्रभावित परिवार को शासन की ओर से हर संभव मदद दी जाएगी।
गांव में मातम, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत से हरदौली गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों का कहना है कि लगातार हो रही बारिश से पुराने और कच्चे मकान खतरनाक स्थिति में हैं, लेकिन गरीब परिवार मरम्मत कराने में सक्षम नहीं हैं। प्रशासन से मांग की गई है कि बारिश से जर्जर मकानों का सर्वे कर प्रभावितों को मुआवजा और पक्का मकान दिलाया जाए।
बरसात में खतरा बने कच्चे घर
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि बरसात के दौरान कई पुराने कच्चे मकान गिरने की स्थिति में हैं। हादसे के बाद लोग सहमे हुए हैं और अपने परिवार को सुरक्षित स्थानों पर शरण देने की कोशिश कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें:- बाढ़ पीड़ितों के हर संकट में साथ खड़ी सरकार- सतीश शर्मा
