88 वार्डों की सड़कों पर 5000 गड्ढे, कई इलाकों में दूषित पानी : सपा ने नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
प्रतिनिधिमंडल ने नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन, त्योहारों से पहले समस्याओं के समाधान की मांग
कानपुर,अमृत विचार : सपा प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को नगर निगम पहुंचकर शहर की बदहाल स्थिति पर नाराजगी जताई। नगर आयुक्त सुधीर कुमार को ज्ञापन देकर प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि शहर के 88 वार्डों की सड़कों पर 5000 से अधिक गड्ढे हैं। कई जगह बिना बारिश के भी जलभराव रहता है और बारिश के दिनों में सड़कें बजरी में तब्दील होकर हादसों को न्यौता देती हैं।
प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि शहर में नालियां जाम हैं, गंदगी फैली है और कई मोहल्लों में लोगों को दूषित, बदबूदार, पीला व मटमैला पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है। हालात इतने खराब हैं कि कई परिवार बोतलबंद पानी खरीदकर पी रहे हैं। उनका कहना है कि मानक के आधार पर जलशुद्धता में कटौती की जा रही है, जिससे बीमारियां फैल रही हैं।
त्योहारों से पहले हल की मांग : सपा नेताओं ने चेतावनी दी कि आने वाले गणेश चतुर्थी, बारावफात, नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा और भाई दूज जैसे त्योहारों पर जनता को परेशानी न हो, इसके लिए समस्याओं का तत्काल समाधान कराया जाए।
भाजपा पर अनदेखी का आरोप : सपा प्रतिनिधिमंडल ने आरोप लगाया कि नगर निगम भाजपा के इशारे पर शहरवासियों की समस्याओं की अनदेखी कर रहा है। टूटी-फूटी सड़कों की मरम्मत न कराकर और गंदे पानी की आपूर्ति कराकर जनता को संकट में डाला जा रहा है। नगर आयुक्त ने ज्ञापन लेकर समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया। इस मौके पर नगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद, प्रदेश सचिव केके शुक्ला, महासचिव संजय सिंह, उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव, युवजन सभा उपाध्यक्ष अर्पित यादव समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:- कानपुर में साइबर ठगों ने दो को बनाया शिकार, 64 लाख रुपये उड़ाए
