कानपुर में साइबर ठगों ने दो को बनाया शिकार, 64 लाख रुपये उड़ाए
सेवानिवृत्त जवान से शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर 42 लाख, बीमा पॉलिसी परिपक्व बताकर युवक से 22 लाख हड़पे
कानपुर, अमृत विचार : चकेरी थाना क्षेत्र में साइबर ठगों ने दो लोगों को अलग-अलग तरीकों से निशाना बनाकर लाखों रुपये ठग लिए। एक मामले में आर्मी से सेवानिवृत्त जवान को शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर 42 लाख रुपये हड़पे गए। वहीं दूसरे मामले में बीमा पॉलिसी परिपक्व होने का झांसा देकर युवक से 22 लाख रुपये वसूल लिए गए। दोनों पीड़ितों ने साइबर सेल थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है।
सेवानिवृत्त जवान से 42 लाख की ठगी : श्यामनगर डी-ब्लॉक निवासी राजेश मिश्रा आर्मी से सेवानिवृत्त हैं। राजेश ने बताया कि 16 जुलाई को उन्हें एक युवक ने ऑनलाइन ट्रेडिंग ग्रुप से जोड़ा और शेयर बाजार में निवेश कर मोटा मुनाफा दिलाने का भरोसा दिया। शुरुआत में निवेश कर उन्होंने कुछ मुनाफा भी लिया, जिससे भरोसा बढ़ा। इसके बाद आईपीओ में निवेश कराने के नाम पर ठगों ने 30 लाख रुपये का फर्जी लोन उनके नाम पर दिखाया और रकम जमा करने को कहा। राजेश ने बैंक से 22 लाख का लोन लेकर खाते में जमा किया। इसके बाद और रकम की मांग हुई तो उन्हें ठगी का अहसास हुआ। तब तक वे 42.65 लाख रुपये गंवा चुके थे।
बीमा पॉलिसी परिपक्व होने का झांसा : दूसरे मामले में हरजेंद्रनगर तिवारीपुर निवासी सुरेंद्र कुमार को कॉल कर ठगों ने खुद को बीमा कंपनी का कर्मचारी बताया। आरोपियों ने कहा कि उनकी बीमा पॉलिसी परिपक्व हो गई है और उन्हें दो करोड़ रुपये मिलने हैं। रकम दिलाने के लिए जीएसटी के नाम पर 22 लाख रुपये छह अलग-अलग खातों में जमा कराने को कहा गया। सुरेंद्र ने रकम भेज दी लेकिन बाद में धोखाधड़ी का पता चला। साइबर सेल थाना प्रभारी दुर्गेश मिश्रा ने बताया कि दोनों मामलों में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें:- मंडलीय समीक्षा बैठक में बड़ा फैसला : छात्रों की हाजिरी टैबलेट से होगी, मैनुअल सिस्टम पर लगेगा ताला
