मंडलीय समीक्षा बैठक में बड़ा फैसला : छात्रों की हाजिरी टैबलेट से होगी, मैनुअल सिस्टम पर लगेगा ताला
शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने और पारदर्शिता लाने पर जोर
कानपुर, अमृत विचार : मंडलायुक्त के. विजयेंद्र पांडियन ने परिषदीय विद्यालयों की व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि अब छात्रों की उपस्थिति मैनुअल के बजाय टैबलेट से ऑनलाइन दर्ज की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि जहां यह व्यवस्था लागू है, वहां नियमित मॉनिटरिंग की जाए और छात्रों को विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया जाए।
मंगलवार को मंडलायुक्त की अध्यक्षता में आयुक्त शिविर कार्यालय सभागार में मंडलीय समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में कानपुर नगर, कानपुर देहात, औरैया, फर्रुखाबाद, इटावा और कन्नौज के जिलाधिकारी सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
विकास कार्यों की गति पर बल : बैठक में मंडलायुक्त ने कहा कि विकास कार्यों की गति और तेज की जाए। उन्होंने शिक्षा को बढ़ावा देने पर जोर देते हुए कहा कि एजुकेशन लोन को प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृत किया जाए। इसके लिए बैंकों और शैक्षणिक संस्थानों के बीच बेहतर तालमेल सुनिश्चित किया जाए।
अन्नपूर्णा भवन और लंबित प्रकरण : मंडल में अब तक 427 अन्नपूर्णा भवन बनाए जा चुके हैं। चालू वित्तीय वर्ष में प्रत्येक जनपद में 150 भवन बनाने का लक्ष्य है। मंडलायुक्त ने बताया कि फिलहाल 417 प्रकरण लंबित हैं, जिन्हें प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र निस्तारित किया जाए।
सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग : सीएम डैशबोर्ड की जुलाई रैंकिंग पर भी चर्चा हुई। इसमें औरैया को 15वीं, कन्नौज को 6वीं, फर्रुखाबाद को 57वीं, कानपुर देहात को 54वीं, कानपुर नगर को 36वीं और इटावा को 23वीं रैंक प्राप्त हुई है।
योजनाओं की समीक्षा : मंडलायुक्त ने पीएम सूर्य घर योजना, जल जीवन मिशन, फैमिली आईडी, मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान और आयुष्मान वय वंदन योजना की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को प्रदर्शन सुधारने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें:-कानपुर मेयर का आदेश : 1 वर्ष से अधिक के जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र 15 दिनों में जारी हो
