महाराष्ट्र के पालघर में इमारत का एक हिस्सा गिरा, दो लोगों की मौत, नौ अन्य घायल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

पालघर। महाराष्ट्र में पालघर जिले के वसई में इमारत का एक हिस्सा गिरने से दो लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य लोग घायल हो गए। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। घायलों को मुंबई के बाहरी इलाके विरार और नालासोपारा के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने बताया कि वसई के नारंगी रोड पर स्थित चार मंजिला रमाबाई अपार्टमेंट का पिछला हिस्सा मंगलवार आधी रात 12 बजकर पांच मिनट पर पास की एक चॉल पर गिर गया। 

वसई-विरार नगर निगम (वीवीएमसी) के अधिकारी ने बताया कि बचावकर्मियों ने मलबे से अब तक 11 लोगों को निकाला है जिनमें से कुछ गंभीर रूप से घायल हैं और उनमें से दो को मृत घोषित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अग्निशमन विभाग और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की दो टीम को दुर्घटनास्थल पर भेजा गया है। पालघर के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विवेकानंद कदम ने प्रारंभिक जानकारी का हवाला देते हुए कहा कि रमाबाई अपार्टमेंट का पिछला हिस्सा पास की चॉल पर गिर गया। उन्होंने बताया कि मलबे में कई निवासी फंस गए। 

कदम ने कहा, ‘‘हमने 24 वर्षीय आरोही ओंकार जोविल और एक वर्षीय उत्कर्षा जोविल को दुर्भाग्य से खो दिया है। दोनों मलबे के नीचे बेहोश पाई गई थीं और अस्पताल पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।’’ घायलों को विरार और नालासोपारा के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। कदम ने कहा, ‘‘हमारी प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि मलबे में कोई भी फंसा न रहे। हम उन्नत उपकरणों और प्रशिक्षित बचाव कर्मियों की मदद से तलाश अभियान जारी रखे हुए हैं।’’ 

भीड़ को नियंत्रित करने और वहां जारी बचाव कार्य के प्रयासों को सुगम बनाने के लिए घटनास्थल के चारों ओर अस्थायी अवरोधक लगाया गया है। उन्होंने कहा कि इंजीनियर यह पता लगाने के लिए इमारत के शेष हिस्सों का भी आकलन कर रहे हैं कि और खतरा तो नहीं है। कदम ने कहा, ‘‘हम इमारत के ढहने का कारण और आस-पास की इमारतों की संरचनात्मक स्थिरता का आकलन करने के लिए नगरपालिका अधिकारियों के साथ काम कर रहे हैं। एहतियात के तौर पर आसपास की इमारतों से निवासियों को अस्थायी रूप से बाहर निकाल दिया गया है।’’  

संबंधित समाचार