जम्मू-कश्मीर में एमबीबीएस सीट दिलाने के नाम पर ठगी, क्राइम ब्रांच ने 6 जगहों पर मारा छापा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में आर्थिक अपराध शाखा (पूर्व में अपराध शाखा कश्मीर) ने बंगलादेश में फर्जी तौर पर एमबीबीएस में प्रवेश दिलाने वाले एक गिरोह के संबंध में कश्मीर में छह ठिकानों पर छापेमारी की है। यह छापेमारी उस शिकायत मिलने के बाद की गयी जिसमें आरोप लगाया गया कि एक गिरोह के कुछ लोगों ने विदेश में मेडिकल सीट दिलाने के नाम पर छात्रों और उनके परिवार से मोटी रकम वसूली है। 

हालांकि जांचकर्ताओं पाया कि गिरोह द्वारा किसी भी कॉलेज में धनराशि जमा नहीं करायी है। आर्थिक अपराध शाखा ने आधिकारिक बयान में कहा, "प्रारंभिक जांच में धोखाधड़ी के आरोपों की पुष्टि हुई। आरोपियों ने मेडिकल छात्रों को बंगलादेश में फर्जी प्रवेश दिलाने का झांसा दिया था।” जांच के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 420 और 120-बी (आपराधिक षड्यंत्र) के तहत चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। 

आरोपियों की पहचान बिजबेहरा के पीरजादा आबिद, जो अभी नटिपोरा श्रीनगर में रह रहा है, पुलवामा के सैयद वसीम जो अभी नटिपोरा श्रीनगर में रह रहा, कोकेरनाग के सैयद सुहैल ऐजाज जो अभी बेमिना श्रीनगर में और जैगम खान बेमिना श्रीनगर निवासी है। आर्थिक अपराध शाखा अधिकारी ने प्रारंभिक जांच में पाया कि पीरजादा आबिद यूरोप कंसल्टेंसी सेंटर नाम की एक शैक्षिक परामर्श कंपनी का मालिक है। वहीं, तीन आरोपी वसीम, सुहैल और जैगम विदेशी परामर्श कंपनी के मालिक है। 

संबंधित समाचार