जम्मू से बरेली पहुंचेगी राहत विशेष ट्रेन, इन ट्रेनों का संचालन रहेगा प्रभावित

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। जम्मू में प्रभावित हुए रेलमार्ग के चलते फंसे यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए रेलवे ने जम्मू से छपरा तक विशेष राहत ट्रेन संचालन का निर्णय लिया है। यह ट्रेन शनिवार को शाम पांच बजे जम्मू से रवाना हुई। यह रविवार सुबह करीब 7:38 बजे बरेली पहुंचेगी। इस ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों के लिए रेल प्रशासन की ओर से विशेष इंतजाम किए गए है।

मुरादाबाद मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि 04670 ट्रेन जम्मूतवी से छपरा तक के लिए ट्रेन चलाई गई है। दूसरी ट्रेन जम्मू से मऊ के लिए चलाई गई है। स्पेशल ट्रेन के संचालन से जम्मू क्षेत्र से पूर्वांचल और बिहार की ओर जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी।

जम्मू से बरेली रूट की सात ट्रेनें शार्ट टर्मिनेट और रद्द
जम्मू से बरेली रूट की करीब सात ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट और रद्द कर दिया गया है। इसमें 12208, 12238, 12356, 13152 को रद्द किया गया है, जबकि 15655,13151, 12237 ट्रेन को शार्ट टर्मिनेट किया गया।

 

संबंधित समाचार