फिरोजाबाद : बकरी चराने गई वृद्धा की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या, चचेरे भाइयों पर आरोप
अमृत विचार, फिरोजाबाद : जिले के नगला खंगर थाना क्षेत्र के मढ़ई की ठार गांव में शुक्रवार को एक सनसनीखेज वारदात हुई। गांव की विजयरानी (85) की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी गई। शव घर से करीब 800 मीटर दूर जंगल में मिला।
बकरी चराने गई थी वृद्धा : सीओ अनिवेश सिंह के अनुसार, विजयरानी शुक्रवार दोपहर बकरी चराने गई थीं। देर शाम तक वापस न लौटने पर नाती हरिओम ने ग्रामीणों संग तलाश शुरू की। रात में टॉर्च लेकर खोजते समय जंगल में उनका खून से लथपथ शव मिला।
50% से ज्यादा कटा गला : पुलिस के अनुसार, वृद्धा के गले पर धारदार हथियार से वार किया गया था, जिससे गला 50% से अधिक कट गया। सिर, माथे और चेहरे पर भी गंभीर घाव पाए गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
बेटे ने लगाए गंभीर आरोप : मृतका के बेटे मुन्ना सिंह, जो आगरा के नगला इमली मोहल्ले में दुकान चलाते हैं, ने बताया कि परिवार में रामबाबू और प्रेमबाबू से सामान चोरी को लेकर विवाद हुआ था, जो पंचायत तक पहुंचा था। इसी रंजिश में हत्या करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने दोनों के खिलाफ तहरीर दी है। सीओ अनिवेश सिंह ने बताया कि मृतका के बेटे की तहरीर पर नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें:-यूपी में कन्नौज, सहारनपुर समेत चार मेडिकल कॉलेजों में नीट दाखिले रद्द
