बूथ लूटने का अधिकार चाहते हैं विपक्ष के नेता, राहुल-तेजस्वी पर रविशंकर प्रसाद ने किया कड़ा प्रहार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को राहुल गांधी के इस दावे का मजाक उड़ाया कि वह जल्द ही अपने ‘‘वोट चोरी’’ आरोप के सिलसिले में ‘‘हाइड्रोजन बम’’ सामने लेकर आएंगे। भाजपा ने उनका ‘‘एटम बम’’ बेकार साबित होने का दावा करते हुए उन पर गैरजिम्मेदाराना टिप्पणियों से लोकसभा में विपक्ष के नेता के अपने पद को कमतर करने का आरोप लगाया। 

गांधी पर निशाना साधते हुए भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस नेता और उनकी पार्टी का मोदी को ‘‘गाली’’ देने का इतिहास रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों ने बार-बार गांधी को नकारा है और प्रधानमंत्री में विश्वास जताया है। पटना में अपनी वोट अधिकार यात्रा के समापन के दौरान गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष किया था। 

प्रसाद ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में भाजपा की जीत के पीछे धोखाधड़ी और छल का आरोप लगाकर कांग्रेस नेता मतदाताओं का अपमान कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘यह अहंकार है और हम मतदाताओं से कहेंगे कि वे उन्हें उनके अहंकार की सज़ा दें।’’ 

पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रसाद ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर भी बार-बार निशाना साधा और कहा कि बिहार में कांग्रेस का कोई राजनीतिक आधार न होने के बावजूद वह राहुल गांधी के ‘दोयम का दर्जा’ निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव का मुख्यमंत्री पद पर दावा है, लेकिन उन्होंने आगे की कुर्सी राहुल गांधी को दे दी है। 

उन्होंने कहा कि इस यात्रा का अक्टूबर-नवंबर में होने वाले बिहार विधानसभा चुनावों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। राज्य में मतदाता सूचियों की चल रही विशेष गहन समीक्षा का बचाव करते हुए, प्रसाद ने दावा किया कि विपक्ष का इसके खिलाफ अभियान सिर्फ दो वजहों से है। 

उन्होंने राज्य में चुनावी हिंसा और बूथ-कब्जे की घटनाओं के इतिहास को याद करते हुए कहा कि विपक्षी नेता ‘बूथ लूटने का अधिकार और ताकत’ चाहते हैं और उनकी यह भी इच्छा है कि घुसपैठियों को वोट देने की अनुमति दी जाए। उन्होंने कहा कि गांधी का अभियान कांग्रेस की बार-बार की चुनावी हार से उत्पन्न उनकी हताशा पर आधारित है और यदि गांधी इसी तरह का आचरण जारी रखेंगे तो उनकी पार्टी को और भी बुरा अंजाम भुगतना पड़ेगा। 

भाजपा नेता द्वारा गांधी और उनके सहयोगियों पर तीखा हमला ऐसे समय किया गया है जब नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी जल्द ही ‘वोट चोरी’ के खुलासों का एक ‘हाइड्रोजन बम’ सामने लेकर आएगी और उसके बाद मोदी देश को अपना चेहरा नहीं दिखा पाएंगे।

गांधी कह चुके हैं, ‘‘हम उन्हें (भाजपा को) संविधान की हत्या नहीं करने देंगे और इसीलिए हमने यह यात्रा निकाली। हमें जबर्दस्त जन उत्साह नजर आया। लोग बड़ी संख्या में बाहर आए और 'वोट चोर, गद्दी छोड़' का नारा लगाया।’’ गांधी ने कर्नाटक के बेंगलुरु मध्य लोकसभा सीट के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची में अनियमितताओं के बारे में अपने आरोपों को ‘परमाणु बम’ कहा था। 

पलटवार करते हुए प्रसाद ने कहा कि गांधी का तथाकथित परमाणु बम दिवाली के सुतली बम जैसा जैसा भी नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘संसद के अंदर और बाहर उनके भाषणों का क्या मतलब है, यह समझने के लिए वाकई बहुत कोशिश करनी होगी... दुनिया ने हाइड्रोजन बम का असर अभी तक नहीं देखा है। अब राहुल गांधी इसके बारे में बात कर रहे हैं।’’ 

प्रसाद ने राजद के परिवार के भीतर अंदरूनी कलह का दावा करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव की बहन मीसा भारती लोकसभा में पाटलिपुत्र का प्रतिनिधित्व करती हैं,लेकिन वह यात्रा के समापन समारोह का हिस्सा नहीं थीं, जबकि उनका निर्वाचन क्षेत्र पटना शहर से सटा हुआ है। 

संबंधित समाचार