गाजा पट्टी में इजराइली हमलों में कम से कम 31 लोगों की मौत, 63,557 फलस्तीनियों की अब तक गई जान

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

दीर अल-बलाह (गाजा पट्टी)। इजराइल ने सोमवार को गाजा पट्टी में हवाई हमले किए, जिनमें कम से कम 31 लोगों की मृत्यु हो गई। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, मृतकों में अधिकांश महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। इजराइल का दावा है कि उसके हमले केवल आतंकवादियों को निशाना बनाते हैं और वह हमास को नागरिकों की मौत का जिम्मेदार ठहराता है, क्योंकि वह घनी आबादी वाले क्षेत्रों में छिपकर गतिविधियां चलाता है। दूसरी ओर, एक विशेषज्ञ संगठन ने इजराइल पर गाजा में नरसंहार का आरोप लगाया है।  

गाजा सिटी और जबालिया शरणार्थी शिविर में विस्फोटों की आवाजें गूंजीं। स्थानीय लोगों ने बताया कि विस्फोटक उपकरणों से लैस रोबोटों ने कई इमारतों को नष्ट कर दिया। गाजा के अस्पतालों ने पुष्टि की कि इन हमलों में कम से कम 31 लोग मारे गए, जिनमें से अधिकांश महिलाएं और बच्चे थे। गाजा सिटी में अकेले 13 लोगों की मौत हुई। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अब तक 63,557 फलस्तीनी मारे जा चुके हैं और 1.6 लाख से अधिक लोग घायल हुए हैं।  

इस बीच, नरसंहार पर शोध करने वाले एक विशेषज्ञ समूह ने दावा किया कि इजराइल गाजा में नरसंहार कर रहा है। हालांकि, इजराइल ने इन आरोपों को खारिज करते हुए इसे “हमास का झूठा प्रचार” करार दिया।

यह भी पढ़ेंः भारतीय वायुसेना कराची के हवाई क्षेत्र के ठीक सामने करेगी युद्धाभ्यास, NOTAM जारी

संबंधित समाचार