पंजाब मेरी रूह ... बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आये सोनू सूद, कहा- सब कुछ दांव पर क्यों न लगाना पड़े, मैं पीछे नहीं हटूंगा

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई। बॉलीवुड स्टार सोनू सूद पंजाब में बाढ़ से पीड़ित लोगों की मदद करेंगे। कोरोना महामारी में लोगों की मदद कर मसीहा बन चुके सोनू सूद अब पंजाब में बाढ़ से पीड़ित लोगों की मदद करेंगे। सोनू सूद ने कहा है कि वह पंजाब के जरूरतमंद लोगों की मदद करने की मुहिम में कई लोगों को साथ जोड़ रहे हैं और पीड़ितों तक हर तरह की मदद पहुंचाएंगे। उन्होंने अन्य लोगों से भी मदद के लिए आगे आने की अपील की है। 

सोनू सूद ने एक्स पर कहा, मैं पंजाब के साथ खड़ा हूं। इन भीषण बाढ़ों से प्रभावित कोई भी अकेला नहीं है। हम सब मिलकर हर एक व्यक्ति को दोबारा खड़ा होने में मदद करेंगे। उन्होंने कहा,आपको किसी भी तरह की मदद चाहिए, तो बेहिचक संदेश भेजें। हम अपनी पूरी कोशिश करेंगे कि आप तक पहुंच सकें और हर संभव सहायता दें। पंजाब मेरी रूह है। चाहे सब कुछ दांव पर क्यों न लगाना पड़े, मैं पीछे नहीं हटूंगा। हम पंजाबी हैं और हम कभी हार नहीं मानते। 

सोनू सूद ने एक्स पर जारी किए गए वीडियो में कहा है, 'मैं कहना चाहता हूं कि पंजाब में बहुत सारी जानें गई हैं। कई जानवर बह गए। हम सबको मिलकर पंजाब को दोबारा खड़ा करना है, जो भी आपसे हो सके, आपके गांव से जो भी मदद मिल सके, कृपया करें।

मैं भी बहुत से लोगों को जोड़ने की कोशिश कर रहा हूं।' सोनू सूद ने कहा है कि जिस भी किसी को जो भी जरूरत हो, वो बेझिझक उन तक पहुंचाएं। साथ ही उन्होंने जनता से भी मदद के लिए आगे आने और पंजाब को दोबारा खड़े करने में मदद करने की अपील की है। 

ये भी पढ़े : साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की ‘Coolie’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, 504 करोड़ क्लब में हुई शामिल

संबंधित समाचार