इलाहाबाद हाईकोर्ट को मिले 14 नए न्यायाधीश, देखें लिस्ट
प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने न्यायाधीश के पद पर 1 सितम्बर 2025 को 14 न्यायिक अधिकारियों की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। नियुक्त होने वाले नए न्यायाधीशों में डॉ. अजय कुमार-द्वितीय, चवन प्रकाश, दिवेश चंद्र सामंत, प्रशांत मिश्रा-प्रथम, तरुण सक्सेना, राजीव भारती, पदम नारायण मिश्रा, लक्ष्मीकांत शुक्ला, जयप्रकाश तिवारी, देवेंद्र सिंह-प्रथम, संजीव कुमार, वाणी रंजन अग्रवाल, आंचल सचदेव और बबिता रानी शामिल हैं।
राष्ट्रपति की औपचारिक स्वीकृति के बाद इनकी नियुक्तियों की अधिसूचना जारी की जाएगी। बता दें कि बड़े स्तर पर नए न्यायाधीशों की नियुक्ति से न्यायालय की कार्यक्षमता और भी मजबूत होगी। इसे देश के सबसे बड़े हाईकोर्ट के लिए एक बड़ी राहत के रूप में देखा जा रहा है,जहां लाखों मामले लंबित हैं और न्यायिक संसाधनों पर भारी दबाव बना हुआ है।
