छत्तीसगढ़: बांध टूटने से मचा हाहाकार, अचानक बाढ़ से अब तक 4 लोगों की मौत, कई लापता

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक छोटे बांध का एक हिस्सा टूटने से बाद अचानक क्षेत्र से बाढ़ आ गई। इस हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है और 3 लोग अभी लापता बताए जा रहे हैं। अधिकारियों के अनुसार बलरामपुर के बांध में मंगलवार की देर रात दरार आ गई थी।

क्या है पूरा मामला...

अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में भारी बारिश होने के बाद मंगलवार को देर रात बलरामपुर जिले के धनेशपुर गांव में स्थित लुटी बांध में दरार आ गई। इस बांध का निर्माण साल 1980 के दशक की शुरुआत में किया गया था। दरार पड़ने की वजह से बांध केसपास के घरों और खेतों में पानी घुस गया, जिसके परिणामस्वरूप अचानक बाढ़ आ गई।

एक सरकारी अधिकारी ने बताया, ‘‘एक महिला और उसकी सास समेत चार लोगों की उसी समय मौत हो गई। जिस समय वे अपने घरों में सो रहे थे। वहीं तीन लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं और उनकी तलाश की जा रही है। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गईं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है।’’

यह भी पढ़ेंः

संबंधित समाचार