लखनऊ : लड़की ने युवक को जड़े थप्पड़, कार के अंदर पीटा, एमिटी यूनिवर्सिटी से जुड़ा है मामला, रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार । एमिटी विश्वविद्यालय की पार्किंग में लॉ छात्र को सहपाठी छात्रा और युवक ने कार में बैठाकर थप्पड़ मारे। आहत छात्र से कॉलेज जाना बंद कर दिया है। छात्र के पिता की शिकायत पर चिनहट पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्र ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।

शेखर केसरवानी एमिटी विश्वविद्यालय में बीए एलएलबी का छात्र है। 11 जून को उसका घुटने के लिगामेंट का ऑपरेशन हुआ था। इससे दो माह तक वह विश्वविद्यालय नहीं जा सका। 8 अगस्त से जाना शुरू किया। 26 अगस्त को दोस्त के साथ विश्वविद्यालय गया था। दोस्त ने कार पार्किंग में खड़ी की। इसी बीच साथ में पढ़ाई करने वाली युवती और युवक आयुष यादव आ गए। दोनों ने शेखर को कार में ही कई थप्पड़ मारे। शेखर ने गाल पर हाथ रखा तो युवती ने हटवा दिया। इसके बाद आयुष ने भी कई तमाचे मारे और अभद्रता भी की गई।

छात्र के पिता मुकेश केसरवानी ने बताया कि पिटाई से आहत बेटे ने कॉलेज जाना छोड़ दिया है। वह काफी डरा हुआ है। आरोप लगाया किया साजिश के तहत उसे पीटा गया। पिता ने यूनिवर्सिटी प्रशासन से शिकायत कर दी है। इसके अलावा आयुष यादव, जाहृनवी, मिलाय बनर्जी, विवेक सिंह और आर्यमन शुक्ला के खिलाफ तहरीर दी है। इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चन्द्र मिश्रा ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

यह भी पढ़ें : नौ लाख शिक्षकों को मिलेगा कैशलेस इलाज, शिक्षक दिवस पर सीएम योगी की ऐतिहासिक घोषणा

संबंधित समाचार