Lucknow: लखनऊ, कानपुर, बरेली समेत 17 नगर निगमों को जारी हुए 477 करोड़ सात लाख रुपए
नगर निगमों, नगरपालिकाओं और नगर पंचायतों को राज्य वित्त आयोग से जारी हुई राशि
लखनऊ, अमृत विचार: लखनऊ, कानपुर, बरेली समेत उत्तर प्रदेश के 17 नगर निगमों को इस बार पंचम वित्त आयोग की सिफारिश पर 477 करोड़ सात लाख रुपये जारी हुए हैं। इस कड़ी में सबसे अधिक 72.72 करोड़ रुपये लखनऊ नगर निगम को जारी हुए हैं। वहीं कानपुर को 62.17 करोड़ और बरेली को 21.57 करोड़ रुपये, जारी हुए हैं। मेरठ को 30 करोड़ और सहारनपुर को 16.21 करोड़ रुपये जारी हुए हैं।
इसी क्रम में गाजियाबाद को 39.89 करोड़ रुपये, प्रयागराज को 38.38 करोड़ रुपये, आगरा को 29.39 करोड़ रुपये, अलीगढ़ को 21.60 करोड़ रुपये, गोरखपुर को 20.59 करोड़ रुपये जबकि मुरादाबाद को 21.01 करोड़ रुपये जारी किए हैं।
दरअसल, शासन की ओर से वैसे हर माह नगर निगमों, नगरपालिकाओं और नगर पंचायतों को राज्य वित्त आयोग से राशि जारी होती है। इस पैसे से ही सफाई कर्मचारियों आदि के वेतन-भत्ते, पेंशन आदि का भुगतान होता है। शेष राशि विकास कार्यों पर खर्च की जाती है। इस बार अगस्त माह के लिए शासन से सभी 17 नगर निगमों को 477 करोड़ सात लाख 96 हजार 277 रुपये जारी किये गये हैं। माना जा रहा है कि इस बार सभी नगर निगमों में वेतन-भत्ते, पेंशन आदि पर खर्च के बाद काफी राशि विकास कार्यों के लिए उपलब्ध होंगे। इसी तरह नगरपालिकाओं और नगर पंचायतों को भी राशि जारी की गई है।
यह भी पढ़ेंः भारत या पाकिस्तान किसका होगा गोल्ड, World Athletics Championships 2025 में नीरज और नदीम के बीच होगी प्रतिस्पर्धा
