सैयारा ने सिनेमाघरों में पूरे किये 50 दिन, अनीत-अहान ने लेटेस्ट फोटोज की शेयर, फैंस को कहा शुक्रिया 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई। यशराज फिल्मस (वाईआरएफ) के बैनर तले बनी फिल्म ‘सैयारा’ ने सिनेमाघरों में प्रदर्शन के 50 दिन पूरे कर लिये हैं। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी और वाईआरएफ के सीईओ अक्षय विधानी निर्मित सैयारा,18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुयी है। इस फिल्म में अहान पांडे और अनीत पड्डा की मुख्य भूमिका है। अहान और अनीता की रोमांटिक केमिस्ट्री को दर्शकों ने बेहद पसंद किया। 

‘सैयारा’ की बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई 

ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म 'सैयारा ' ने बॉक्स ऑफिस पर भारतीय बाजार में 330 करोड़ की कमाई की है। फिल्म सैयारा के रिलीज के 50 दिन पूरे हो गये हैं। फिल्म सैयारा के 50 दिन पूरे होने की खुशी में अनीत पड्डा और अहान पांडे ने कुछ लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं। इन फोटोज के साथ दोनों ने लिखा, आज उस फिल्म के 50 दिन पूरे हो गये हैं जिसने हमें दुनिया के सामने लाया और दुनिया को हमारे सामने। 

जो प्यार हमें मिला वो प्रकृति के इस नियम को सच साबित करता है कि अगर आप करिश्में में विश्वास रखते हैं, यदि आप उसे महसूस करते हैं, तो दुनिया भी इसे आप के साथ महससू करने लग जाती है। हमारे लिए ये एक ऐसा समय है जब हम बस अपनी आंखें बंद करते हैं और हमें सिर्फ आप ही नजर आते हैं।

हमारी तरह फिल्म को बिना जज किए देखने के लिए शुक्रिया. हमें एक अवसर देने के लिए शुक्रिया। हमें ये एहसास दिलाने के लिए शुक्रिया कि ईमानदारी और प्यार दुनिया में किसी भी और चीज से ज्यादा पावरफुल होते हैं, यही एक ऐसी खूबसूरत चीज है जिसे हम आप लोगों के साथ आगे लेकर जाना चाहेंगे। 

ये भी पढ़े : 5 दशक तक फैशन वर्ल्ड में दबदबा...इटली के मशहूर डिजाइनर जियोर्जियो अरमानी का निधन, आखिरी सांस तक बिजनेस-डिजाइन से जुड़े रहे अरमानी