5 दशक तक फैशन वर्ल्ड में दबदबा...इटली के मशहूर डिजाइनर जियोर्जियो अरमानी का निधन, आखिरी सांस तक बिजनेस-डिजाइन से जुड़े रहे अरमानी 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

रोम। इटली के मशहूर फैशन डिजाइनर और अरमानी ग्रुप के संस्थापक जियोर्जियो अरमानी का 91 वर्ष की आयु में निधन हो गया। बीबीसी के मुताबिक वह इतालवी शैली और लालित्य के आदर्श थे, जिन्होंने आधुनिक दर्शकों के लिए पुरुषों और महिलाओं के परिधानों को डिजाइन किया था। अरमानी को दुनिया भर के फैशन में सबसे प्रभावशाली लोगों में से एक माना जाता था। वह अपनी आखिरी सांस तक बिजनेस और डिजाइन के काम में सक्रिय रहे। 

अरमानी ने करीब पांच दशक तक फैशन की दुनिया में अपना दबदबा बनाए रखा और उनको दुनिया के सबसे प्रसिद्ध लग्जरी ब्रांड्स में से एक बनाया। अरमानी 10 अरब डॉलर का साम्राज्य छोड़कर दुनिया से चले गये। उनकी कंपनी अरमानी ने फैशन ने परिधान डिजाइन के अलावा सौंदर्य, सुगंध, संगीत, खेल और यहां तक कि लक्जरी होटलों तक अपना कारोबार फैला चुके थे। 

जिससे उन्हें प्रति वर्ष दो अरब पाउंड से अधिक की कमाई होती थी। फैशन डिजाइनर डोनाटेला वर्साचे ने अपने इंस्टाग्राम पर दिवंगत डिजाइनर को श्रद्धांजलि दी और कहा कि आज डिजाइन की दुनिया ने एक महान व्यक्ति को खो दिया, उन्होंने इतिहास रच दिया और उन्हें सदैव याद रखा जाएगा। कंपनी ब्रांड के इंस्टाग्राम पेज पर एक बयान में कहा गया कि अरमानी ने अपने अंतिम दिनों तक काम किया। 

उन्होंने खुद को कंपनी, संग्रह और कई भविष्य की परियोजनाओं के लिए समर्पित किया। हॉलीवुड अभिनेत्री जूलिया रॉबर्ट्स ने इंस्टाग्राम पर डिज़ाइनर के साथ अरमानी ड्रेस में अपनी एक तस्वीर साझा की, जिस पर उन्होंने “एक सच्चा दोस्त। एक दिग्गज और एक दिल टूटने वाला इमोजी बनाया था।” 

ब्रिटिश डिज़ाइनर पॉल स्मिथ ने भी अपने "प्रिय मित्र और साथी डिज़ाइनर" के बारे में सोशल मीडिया पर लिखा, “उनकी निरंतरता, उनका व्यावहारिक स्वभाव और एक गैर-सूचीबद्ध, स्वतंत्र कंपनी के रूप में बने रहने की उनकी क्षमता हमेशा मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से एक बड़ी प्रेरणा रही है।” 

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि अपनी शान, संयम और रचनात्मकता से वे इतालवी फैशन में चमक लाने और पूरी दुनिया को प्रेरित करने में सक्षम थे। प्रधानमंत्री मेलोनी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, "एक आदर्श, एक अथक कार्यकर्ता, इटली की सर्वश्रेष्ठता का प्रतीक। हर चीज़ के लिए धन्यवाद।

ये भी पढ़े : 'The Bengal Files' में अपनी भूमिका को लेकर बोले दिब्येंदु भट्टाचार्य, ऐसे रोल्स मुझे हमेशा ही आकर्षित करते

 

संबंधित समाचार