'The Bengal Files' में अपनी भूमिका को लेकर बोले दिब्येंदु भट्टाचार्य, ऐसे रोल्स मुझे हमेशा ही आकर्षित करते

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई। जानेमाने अभिनेता दिब्येंदु भट्टाचार्य फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' में राजेंद्र लाल रॉय चौधरी के किरदार में नजर आयेंगे। बहुप्रतीक्षित फिल्म द बंगाल फाइल्स में दिब्येंदु भट्टाचार्य एक अहम् किरदार निभा रहे हैं, जो पहले से ही चर्चा में है। 'रॉकेट बॉयज़' और 'सैक्रेड गेम्स' जैसे प्रोजेक्ट्स में अपनी शानदार परफॉर्मेंस के लिए मशहूर दिब्येंदु, इस बार रहस्यमयी राजेंद्र लाल रॉय चौधरी के रूप में दर्शकों को फिर से मंत्रमुग्ध करने वाले हैं। 

दिब्येंदु ने कहा, "विवेक और मैं लंबे समय से साथ काम करते आए हैं। हमने साथ में फिल्म गोल की थी। जब उन्होंने मुझे यह रोल ऑफर किया, तो मैंने तुरंत हाँ कह दी, क्योंकि मैं एक रोल प्लेयर हूँ। यह बहुत दिलचस्प और दमदार कैमियो है। ऐसे रोल्स मुझे हमेशा ही आकर्षित करते हैं। 

राजेंद्र लाल रॉयचौधरी का किरदार निभाना मेरे लिए बेहद खास अनुभव रहा। वह एक ऐसा इंसान है, जो आपको सतह से आगे सोचने को मजबूर करता है। यह हीरो या विलेन की कहानी नहीं है, बल्कि इंसान की जटिलताओं को दिखाता है। यह फिल्म बंगाल के विभाजन पर आधारित एक बड़ी स्क्रिप्ट पेश करती है। सिनेमा एक आर्ट है और दर्शक इसे अलग-अलग स्तर पर महसूस कर सकते हैं।

ये भी पढ़े : लोका फेम कल्याणी प्रियदर्शन की एक्टिंग के कायल हुए खिलाड़ी कुमार, कहा- प्रतिभा परिवार से आती..सुना था, अब देख लिया

 

 

 

 

संबंधित समाचार