लोका फेम कल्याणी प्रियदर्शन की एक्टिंग के कायल हुए खिलाड़ी कुमार, कहा- प्रतिभा परिवार से आती..सुना था, अब देख लिया

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

दिल्ली। अभिनेता अक्षय कुमार ने अभिनेत्री कल्याणी प्रियदर्शन की प्रशंसा की है, जिनकी नवीनतम फिल्म ‘लोका चैप्टर 1: चंद्रा’ बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट रही है। अक्षय कुमार ने कल्याणी के पिता फिल्म निर्देशक प्रियदर्शन के साथ ‘हेरा फेरी’, ‘गरम मसाला’ और ‘भूल भुलैया’ में काम किया है। 

अक्षय ने बुधवार शाम को ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, "प्रतिभा परिवार से आती है...सुना था, अब देख लिया! प्रियदर्शन सर की बेटी कल्याणी प्रियदर्शन के शानदार अभिनय के बारे में बहुत अच्छी बातें सुनने को मिलीं। उन्हें और लोका की पूरी टीम को हिंदी संस्करण के रिलीज पर मेरी शुभकामनाएं।" 

"लोका चैप्टर 1: चंद्रा" के जरिए एक महिला सुपरहीरो के किरदार ने मलयालम सिनेमा में पदार्पण किया है। इसमें कल्याणी चंद्रा की भूमिका निभा रही हैं, जो एक शक्तिशाली, पौराणिक कथाओं से प्रेरित नायिका है, जो लोककथाओं और काल्पनिक तत्वों से ओतप्रोत आधुनिक दुनिया में यात्रा करती है। 

डोमिनिक अरुण द्वारा निर्देशित और वेफेयरर फिल्म्स के तहत दुलकर सलमान द्वारा निर्मित इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और दक्षिण भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला प्रधान फिल्म बन गई है। 

इसने पहले ही हफ्ते में दुनिया भर में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। आलोचकों ने भी फिल्म में विश्व-निर्माण, मनोरंजक कथा और कल्याणी के उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रशंसा की है। फिल्म में नसलेन, सैंडी, अरुण कुरियन, चंदू सलीमकुमार, निशांत सागर, रघुनाथ पलेरी, विजयराघवन, नित्या श्री और सारथ सभा भी हैं। 

अक्षय फिलहाल प्रियदर्शन के साथ ‘भूत बंगला’ और ‘हैवान’, फिल्मों पर काम कर रहे हैं। वह फिलहाल ‘जॉली एलएलबी 3’ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, जो 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन सुभाष कपूर ने किया है और उनके सह-कलाकार अरशद वारसी हैं।

ये भी पढ़े : कंतारा चैप्टर 1 में इस एक्टर ने किया बिना बॉडी डबल के खतरनाक स्टंट, कलारिपयट्टू, तलवारबाज़ी और घुड़सवारी की कड़ी ट्रेनिंग से किया खुद को तैयार

संबंधित समाचार