12 सितंबर को होगी धमाकेदार फिल्मों एंट्री... Audience को मिलेगा फुल ऑन मजा, देखें लिस्ट

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

12 सितंबर को ऑडिएंस का फुल ऑन मजे मिलने वाले हैं। दरअसर, एक साथ कई फिल्में रिलीज हो ने वाली है, जो की ऑडिएंस को अपने साथ एक नई यात्रा पर लेकर जाएंगी। आइए आपको दिखाते हैं पूरी लिस्ट।

‘एक चतुर नार’ है डार्क कॉमेडी थ्रिलर 

टी सिरीज की इस फिल्म में दिव्या खोसला और नील नितिन मुकेश दमदार किरदार निभा रहे हैं। फिल्म की कहानी एक छोटे शहर में रहने वाली होनहार लड़की की है, जो काफी महत्वाकांक्षी और चतुर है। एक बड़े आदमी का निजी वीडियो हाथ लगने के बाद वह आगे बढ़ने के लिए इस वीडियो के सीढ़ी की तरह स्तेमाल करती है। फिल्म को लेकर दिव्या ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, नागिन और नेवले का वार देखने के लिए हो जाओ तैयार। 

MUSKAN DIXIT (11)

हीर एक्सप्रेस : दिल छू लेने वाला फैमिली ड्रामा

इस फिल्म में पंजाब से यूके जाने वाली लड़की हीर के सपनों की कहानी है, जहां उसे तमाम मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। हीर के रोल से बालीवुड में दिविता जुनेजा डेब्यू कर रही हैं। हीरो के रोल में प्रीत कमानी हैं। आशुतोष राणा, गुलशन ग्रोवर व संजय मिश्रा फिल्म को फैमिली ड्रामा बनाते हैं।

MUSKAN DIXIT (12)
‘लव इन वियतनाम’ एक रोमांटिक ड्रामा

यह फिल्म एक क्रॉस कल्चरल रोमांटिक प्रेम कहानी है, जो भारत और वियतनाम की पृष्ठभूमि में बुनी गई है। अवनीत कौर तथा शांतनु मिश्रा की इस फिल्म ने चीन में इतिहास रच दिया है, यह वहां 10 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज होने वाली पहली भारतीय फिल्म बनने जा रही है। फिल्म में वियतनामी एक्ट्रेस खा नागन के अलावा फरीदा जलाल, गुलशन ग्रेवर व राज बब्बर भी नजर आएंगे। 

MUSKAN DIXIT (13)

विदेशों में सराही गई ‘जुगुनमा’ अब पर्दे पर 

इस फिल्म को इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स में सराहा जा चुका है। अब भारत में रिलीज की जा रही है। यह एक मैजिकल और रियलिस्टिक टाइप की पिल्म है, जिसमें मनोज बाजपेई प्रमुख भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी 1980 दशक की है। इसमें जुगनू बने मनोज बाजपेयी रहस्यमयी तरीके से जल रहे जंगलों के बारे में पता लगाते हैं। दीपक डोबरियाल, तिलोत्तमा शोम, हीरल सिद्धू भी अहम किरदार में हैं।

MUSKAN DIXIT (14)

यह भी पढ़ेंः बॉलीवुड ने साड़ी को दिया ट्रेंडी स्टाइल... बनाया बोल्ड, ब्यूटी और हाई फैशन ग्लैम 

संबंधित समाचार