लखीमपुर खीरी : कार की टक्कर से साइकिल सवार किशोर की मौत, भाई घायल
धौरहरा, अमृत विचार। पीलीभीत-बस्ती हाईवे पर सिसैया चौराहा ओवर ब्रिज पर कार ने साइकिल सवार को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में 16 वर्षीय शुभम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका चचेरा भाई घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसा सुबह करीब दस बजे हुआ। थाना ईसानगर के गांव अमिरती निवासी शुभम (16) पु6 भुल्लन अपने चचेरे भाई गुल्लऊ के साथ साइकिल पर सवार होकर किसी काम से जा रहा था।
थाना ईसानगर क्षेत्र के सिसैया चौराहा ओवरब्रिज पर एक कार ने पीछे से उसकी साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में शुभम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका चचेरा भाई गुल्लऊ गंभीर रूप से घायल हो गया। मौत की खबर मिलते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं घायल गुल्लऊ को सीएचसी लाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल भेजा है।
