लखनऊः एंटी लार्वा छिड़काव के लिए नगर निगम ने चलाया अभियान, चिन्हित किए हॉटस्पॉट

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नगर निगम ने शहर भर में बड़े पैमाने पर एंटी-लार्वा छिड़काव करके मच्छर जनित बीमारियों के खिलाफ अपने अभियान को तेज कर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि पारंपरिक तरीकों से पहुंच से बाहर के इलाकों तक पहुंचने के लिए ड्रोन तैनात किए गए हैं। 

नगर आयुक्त गौरव कुमार के निर्देश पर, जोनल सेनेटरी अधिकारी प्रजनन स्थलों की पहचान कर रहे हैं और छिड़काव के लिए सूक्ष्म योजनाएँ तैयार कर रहे हैं। अब तक डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से 50 चिन्हित हॉटस्पॉट में लगभग 107 एकड़ क्षेत्र को कवर किया गया है। छिड़काव राजाजपुरम, जानकीपुरम, फैजुल्लागंज, तिवारीगंज, आदर्श नगर मटियारी, देवा रोड, इंदिरा नगर, तकरोही कामता, विराज खंड और अन्य इलाकों में किया गया। 

नगर स्वास्थ्य अधिकारी पी.के. श्रीवास्तव ने कहा कि ड्रोन ने छिड़काव की गति और सटीकता, दोनों में सुधार किया है, खासकर तालाबों, पोखरों और जलभराव वाले इलाकों में छिड़काव किया जा रहा है। नगर आयुक्त कुमार ने कहा कि निगम की प्राथमिकता एक सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित करना है। "प्रजनन स्थलों पर समय पर लार्वा-रोधी छिड़काव किया जा रहा है। जलभराव वाले क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करते हुए अभियान जारी रहेगा।"

यह भी पढ़ेंः UP International Trade Show 2025: ग्रेटर नोएडा में 25 सितंबर से शुरू होगा, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

 

संबंधित समाचार